न्यू जेन मोबिलिटी समिट का आइकेट में आगाज 27 से

देश के सबसे बड़े टेक्नोलॉजी शो न्यू जेन मोबिलिटी समिट 2019 का आगाज 27 नवंबर को इंटरनेशनल सेंटर ऑफ ऑटोमोटिव टेक्नोलॉजी (आइकेट) मानेसर में होगा।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 22 Nov 2019 05:48 PM (IST) Updated:Fri, 22 Nov 2019 05:48 PM (IST)
न्यू जेन मोबिलिटी समिट का आइकेट में आगाज 27 से
न्यू जेन मोबिलिटी समिट का आइकेट में आगाज 27 से

जागरण संवाददाता, गुरुग्राम: देश के सबसे बड़े टेक्नोलॉजी शो न्यू जेन मोबिलिटी समिट 2019 का आगाज 27 नवंबर को इंटरनेशनल सेंटर ऑफ ऑटोमोटिव टेक्नोलॉजी (आइकेट) मानेसर में होगा। इस तीन दिवसीय समिट का उद्घाटन केंद्रीय सड़क परिवहन एवं जहाज रानी मंत्री नितिन गडकरी करेंगे। इसमें भारत सहित 15 देशों के ऑटोमोटिव क्षेत्र के दिग्गज मौजूद रहेंगे। इस दौरान लाइव टेस्ट प्रदर्शन, प्रशिक्षण सेशन, पैनल डिस्कशन सहित विभिन्न विषयों पर 120 से अधिक टेक्निकल रिसर्च पेपर भी प्रदर्शित किए जाएंगे। समिट के दूसरे दिन के बतौर मुख्य अतिथि के रूप में केंद्रीय भारी उद्योग एवं लोक उपक्रम मंत्री प्रकाश जावड़ेकर और विशिष्ट अतिथि के रूप में केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर मौजूद रहेंगे।

इस बात की जानकारी शुक्रवार को आइकेट के निदेशक दिनेश त्यागी ने दी। उन्होंने बताया कि न्यू जेन मोबिलिटी समिट-2019 इस संस्था द्वारा आयोजित किए जाने वाले सम्मेलन का पहला संस्करण है। इसकी घोषणा लगभग एक वर्ष पूर्व की गई थी। इस समिट में देश व दुनिया में लगभग 125 साल से चल रहे आइसी इंजन का विकल्प ढूंढने के प्रयास किए जाएंगे। उन्होंने यह भी कहा कि हमारा सर्वाधिक फोकस वैश्विक आवश्यकताओं के अनुरूप नए तकनीकी समाधान ढूंढने पर है। जिसे दुनिया के सामने रखा जाएगा। हमारे इंजीनियर इस दिशा में गंभीरता और सजगता के साथ शोध कर रहे हैं। वर्तमान में आए इलेक्ट्रिक इंजन के विकल्प की चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि इसमें कई चुनौतियां हैं।

27 से 29 नवंबर तक आइएमटी मानेसर के सेक्टर-11 स्थित आइकेट परिसर में आयोजित होने जा रहे न्यू जेन मोबिलिटी समिट-2019 की रूपरेखा तय कर ली गई है। इसमें ऑटोमोटिव क्षेत्र के सभी नीति निर्धारक, उत्पादक, ट्रेडर्स एवं इलेक्ट्रिक, हाइब्रिड वाहन उत्पादकों को आमंत्रित किया गया है। 15 देशों के 30 प्रमुख तकनीकि विशेषज्ञ पैनल अपनी वार्ता के दौरान अनुभव एक दूसरे के साथ साझा करेंगे। इको फ्रेंडली और ऊर्जा संरक्षण तकनीक को लेकर दुनिया भर में हो रहे शोध कार्यों के बारे में भी लोगों को जानकारी दी जाएगी। वाहन व उनके उपकरण तैयार करने वाले उत्पादकों द्वारा समिट के दौरान 200 स्टॉल लगाए जाएंगे। आइकेट के डीजीएम मधुसूदन जोशी ने बताया कि ऑस्ट्रेलिया, कनाडा और यूके के विशेषज्ञ भी अपने अनुभव साझा करेंगे। यहां स्टार्टअप पैवेलियन भी बनाया जाएगा।

chat bot
आपका साथी