Gurugram, Faridabad, Nuh Coronavirus News Update : गुरुग्राम में रिकवरी रेट बढ़ा

Gurugram Faridabad Nuh Coronavirus News Update गुरुग्राम में कोरोना संक्रमित मरीजों का रिकवरी रेट बढ़कर 74.65 फीसद तक पहुंच गया है।

By Neel RajputEdited By: Publish:Fri, 03 Jul 2020 09:27 AM (IST) Updated:Fri, 03 Jul 2020 09:27 AM (IST)
Gurugram, Faridabad, Nuh Coronavirus News Update : गुरुग्राम में रिकवरी रेट बढ़ा
Gurugram, Faridabad, Nuh Coronavirus News Update : गुरुग्राम में रिकवरी रेट बढ़ा

गुरुग्राम, ऑनलाइन डेस्क। Gurugram, Faridabad, Nuh Coronavirus News Update : हरियाणा में कोरोना संक्रमितों की संख्या 14 हजार का आंकड़ा पार कर चुकी है, यहां अभी तक कुल 14 हजार 941 लोगों में कोरोना के संक्रमण की पुष्टि की जा चुकी है जिनमें से 10,499 मरीज ठीक भी हुए हैं। इसके अलावा 4,202 मरीजों का इलाज अभी भी अस्पतालों में चल रहा है। वहीं कुल 240 लोगों की मौत इस वायरस से हो चुकी है।

Gurugram, Faridabad, Nuh Coronavirus News Update : गुरुग्राम में कोरोना संक्रमित मरीजों का रिकवरी रेट बढ़कर 74.65 फीसद तक पहुंच गया है। जिला उपायुक्त अमित खत्री ने बताया कि जिले में 11 जून को कोरोना संक्रमित मरीजों का रिकवरी रेट मात्र 31.38 फीसद था जबकि 20 जून को रिकवरी रेट बढ़कर 55.9 फीसद हो गया था। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि हर दिन रिपोर्ट हो रहे कोरोना संक्रमितों की संख्या की अपेक्षा अब ठीक होने वालों की संख्या अधिक आ रही है। फरीदाबाद में गुरुवार को 200 लोग कोरोना को मात देने में कामयाब रहे हैं। ठीक होने के बाद उन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है और वह अपने सामान्य जीवन में लौट गए हैं। इसके अलावा जिले में कोरोना के 130 नए मामले दर्ज किए गए हैं। वहीं कोरोना संक्रमित तीन लोगों की मौत हो गई है जिसके बाद फरीदाबाद में मरने वालों की संख्या बढ़कर 83 हो गई है। फरीदाबाद में विभिन्न धर्मशालाओं में कोविड केयर सेंटर बनने का काम शुरू कर दिया गया है। इनमें बिना लक्षणों वाले पॉजिटिव मरीजों को रखा जाएगा। इसके तहत भोजपुरी अवधी समाज, लखानी और दौलतराम खान धर्मशाला ने बेड बिछाने काम भी शुरू कर दिया है। यहां पर करीब 250 बेड लगाए गए हैं। इसके अलावा जिला प्रशासन द्वारा अन्य धर्मशालाओं, शिक्षण संस्थानों में भी जल्द ही बेड की व्यवस्था शुरू कर दी जाएगी।

chat bot
आपका साथी