Gurugram, Faridabad, Nuh Coronavirus News Update: गुरुग्राम सिटी बसों का संचालन जल्द होगा शुरू

Gurugram Faridabad Nuh Coronavirus News Update सिटी बसों के स्टॉप पर भी लोगों को दो गज की दूरी बनाए रखने के स्टीकर चिपका दिए जाएंगे।

By Neel RajputEdited By: Publish:Wed, 03 Jun 2020 08:01 AM (IST) Updated:Wed, 03 Jun 2020 05:07 PM (IST)
Gurugram, Faridabad, Nuh Coronavirus News Update: गुरुग्राम सिटी बसों का संचालन जल्द होगा शुरू
Gurugram, Faridabad, Nuh Coronavirus News Update: गुरुग्राम सिटी बसों का संचालन जल्द होगा शुरू

गुरुग्राम, ऑनलाइन डेस्क। Gurugram, Faridabad, Nuh Coronavirus News Update: हरियाणा में कोरोना वायरस के शिकंजे में अभी तक 2,687 लोग आ चुके हैं जबकि 1,069 लोग स्वस्थ होकर अस्पताल से डिस्चार्ज हो चुके हैं और 29 लोगों की मौत हो चुकी है। राज्य में फिलहाल 1,589 मरीजों का इलाज अस्पतालों में चल रहा है। इसके अलावा देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या दो लाख को पार कर गई है। पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 8,909 नए मामले दर्ज किए गए हैं, जबकि 217 लोगों की इस दौरान मौत हुई है। देश में कोरोना वायरस के 1,01,497 एक्टिव मामले हैं, जबकि स्वस्थ हुए मरीजों की संख्या बढ़कर 1,00,302 हो गई है। 

Gurugram, Faridabad, Nuh Coronavirus News Update: सिटी बसों के स्टॉप पर भी लोगों को दो गज की दूरी बनाए रखने के स्टीकर चिपका दिए जाएंगे। जिन रूटों पर बसों का संचालन होगा, वहां के बस स्टॉप पर सर्किल भी बनाए जाएंगे। गुरुग्राम सिटी बस सेवा जल्द ही शुरू की जा रही है। गुरुग्राम मेट्रोपॉलिटन सिटी बस लिमिटेड (जीएमसीबीएल) द्वारा बसों के अंदर यात्रियों को आपस में दूरी बनाए रखने के लिए सीटों पर स्टिकर लगाए जा रहे हैं। कोविड गाइड लाइन के अनुसार एक का अंतिम संस्कार कराया गया है, जबकि दूसरे को दफनाया गया है। इसके अलावा जिले में 9 लोग कोरोना को मात देने में भी कामयाब रहे हैं। वहीं जिले में अब तक एक दिन में सबसे अधिक 69 नए मामले भी आए। फरीदाबाद में मंगलवार को उपचाराधीन दो संक्रमितों की मौत हो गई है, इससे जिले मरने वालों की संख्या 10 हो गई है। संक्रमित मरीज अन्य रोगों से भी पीड़ित थे।

chat bot
आपका साथी