Gangester Kaushal की गिरफ्तारी के बाद गुर्गे हुए भूमिगत, पुलिस लगातार कर रही छापेमारी

Gangester Kaushal आइजीआइ एयरपोर्ट से गैंगस्टर कौशल की गिरफ्तारी के साथ ही उसके गैंग के गुर्गों की गिरफ्तारी के लिए सात टीमें बना दी गई हैं।

By Edited By: Publish:Wed, 28 Aug 2019 07:58 PM (IST) Updated:Thu, 29 Aug 2019 07:49 AM (IST)
Gangester Kaushal की गिरफ्तारी के बाद गुर्गे हुए भूमिगत, पुलिस लगातार कर रही छापेमारी
Gangester Kaushal की गिरफ्तारी के बाद गुर्गे हुए भूमिगत, पुलिस लगातार कर रही छापेमारी

गुरुग्राम, जेएनएन। Gangester Kaushal: हत्या, हत्या के प्रयास, लूट, रंगदारी, फिरौती सहित कई मामलों के लिए कुख्यात गैंगस्टर कौशल की गिरफ्तारी के बाद गैंग के शहर से गुर्गे फरार हो गए हैं या फिर सभी भूमिगत हो गए हैं। इसका प्रमाण है पिछले तीन दिन से लगातार स्पेशल टास्क फोर्स की टीम द्वारा छापेमारी के बाद एक भी गुर्गा पकड़ में न आना। टीम ने अधिकतर गुर्गों की पहचान कर ली है।

इलाकों में दी जा रही दबिश
उनके इलाकों में दबिश दी जा रही है लेकिन अब तक एक भी मौके पर नहीं मिला है। सोमवार सुबह आइजीआइ एयरपोर्ट से गैंगस्टर कौशल की गिरफ्तारी के साथ ही उसके गैंग के गुर्गों की गिरफ्तारी के लिए सात टीमें बना दी गई हैं।

सबसे अधिक छापेमारी गुरुग्राम में
टीमें गुरुग्राम एवं फरीदाबाद में लगातार छापेमारी कर रही हैं। सबसे अधिक छापेमारी गुरुग्राम में की जा रही है क्योंकि गैंग के अधिकतर गुर्गे गुरुग्राम इलाके के ही हैं। टीम ने पहले उन इलाकों की सूची तैयार की जिन इलाकों में गुर्गे रहते हैं। इसके बाद छापेमारी शुरू की गई है। स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) में तैनात एक अधिकारी ने बताया कि ऐसा लग रहा है कि सभी गुर्गे इलाके से फरार हो चुके हैं। वैसे उनके पीछे टीम दिन-रात लगी हुई है। जल्द ही कामयाबी हासिल होगी।

दिल्‍ली-एनसीआर की खबरों को पढ़ने के लिए यहां करें क्‍लिक 

chat bot
आपका साथी