Rapid Rail Metro: दिल्ली से सटे गुरुग्राम के 3 स्टेशनों की विस्तृत डिजाइनिंग शुरू

Rapid Rail Metro एलएंडटी इन्फ्रा को विस्तृत डिजाइन सलाहकार (डीडीसी) के रूप में नियुक्त किया गया है।

By JP YadavEdited By: Publish:Sat, 25 Jul 2020 12:54 PM (IST) Updated:Sat, 25 Jul 2020 01:00 PM (IST)
Rapid Rail Metro: दिल्ली से सटे गुरुग्राम के 3 स्टेशनों की विस्तृत डिजाइनिंग शुरू
Rapid Rail Metro: दिल्ली से सटे गुरुग्राम के 3 स्टेशनों की विस्तृत डिजाइनिंग शुरू

गुरुग्राम [आदित्य राज]। Rapid Rail Metro: दिल्ली से सटे हरियाणा के गुरुग्राम के लोगों के अच्छी खबर आई है। नेशनल कैपिटल रीजन ट्रांसपोर्ट कॉरपोरेशन (National Capital Region Transport Corporation) ने दिल्ली-गुरुग्राम-एसएनबी आरआरटीएस कॉरिडोर के तीन स्टेशनों की विस्तृत डिजाइनिंग शुरू कर दी है। साथ ही एलएंडटी इन्फ्रा को विस्तृत डिजाइन सलाहकार (डीडीसी) के रूप में नियुक्त किया है। यह कंपनी उद्योग विहार और राजीव चौक स्टेशनों तथा उद्योग विहार, सेक्टर 17 और राजीव चौक स्टेशनों के बीच एलिवेटेड वायडक्ट के डिजाइन के लिए परामर्श सेवाएं प्रदान करेगी।

यह भी जानें रैपिड रेल दिल्ली से मेरठ, अलवर, पानीपत ही नहीं, बल्कि पांच अन्य रूटों पर भी दौड़ेगी। यह रूट हरियाणा व उत्तर प्रदेश के अनेक शहरों को जोड़ेगा। रैपिट रेल मेट्रो की रफ्तार 160 किमी प्रति घंटे होगी। एनसीआर परिवहन निगम ने इन पांचों कॉरिडोर को 2032 के लिए बनाई गई कार्ययोजना में शामिल किया गया है। दिल्ली-मेरठ की दूरी 82 किलोमीटर दिल्ली-गुरुग्राम-एसएनबी-अलवर 164 किमी दिल्ली पानीपत कॉरिडोर 103 किमी फेज-2 में रैपिड रेल दिल्ली से पलवल, रोहतक और बड़ौत भी जाएगी। इस फेज में पांच कॉरिडोर बनाए जाएंगे। पहला, दिल्ली-फरीदाबाद-बल्लभगढ़-पलवल। दिल्ली-बहादुरगढ़-रोहतक। तीसरा, दिल्ली-शाहदरा-बड़ौत। इन तीन नए रूटों के साथ गाजियाबाद से भी दो नए रूटों पर रैपिड रेल कॉरिडोर का विस्तार होगा। गाजियाबाद से खुर्जा के बीच चौथा और हापुड़ के बीच रैपिड रेल का पांचवां कॉरिडोर बनाया जाएगा। दिल्ली-मेरठ के बीच रैपिड रेल मार्च 2024 से चलने लगेगी दिल्ली से मेरठ तक का किराया 165 रुपये होगा। एसी कोच में बैठकर 82.13 किमी का सफर सिर्फ 60 मिनट में पूरा किया जा सकेगा। रैपिड रेल की गति करीब 160 किमी प्रति घंटा होगी, जो मेट्रो से दोगुनी है। दिल्ली से मेरठ के बीच 24 स्टेशन होंगे। एक बिजनेस कोच के अलावा महिलाओं व दिव्यांगों के लिए अलग से कोच होंगे। बिजनेस क्लास के एकमात्र कोच में सुविधाएं ज्यादा रहेंगी। दिल्ली मेट्रो स्टेशनों से भी रैपिड रेल मेट्रो को जोड़ा जाएगा, जिससे ज्यादा से ज्यादा यात्री बिना परेशानी इसका लाभ उठा सकें। 

chat bot
आपका साथी