प्रधानमंत्री की जनसभा की तैयारियों को लेकर बैठक

गांव सुल्तानपुर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की 19 नवंबर को आयोजित होने जा रही जनसभा की तैयारियों को लेकर बृहस्पतिवार को भाजपा पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं की एक बैठक स्वतंत्रता सेनानी भवन में हुई। इसकी अध्यक्षता भाजपा जिला अध्यक्ष भूपेंद्र चौहान ने की। प्रधानमंत्री गांव सुल्तानपुर से ही कुंडली-मानेसर-पलवल का उद्घाटन भी करेंगे।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 08 Nov 2018 07:09 PM (IST) Updated:Thu, 08 Nov 2018 07:09 PM (IST)
प्रधानमंत्री की जनसभा की तैयारियों को लेकर बैठक
प्रधानमंत्री की जनसभा की तैयारियों को लेकर बैठक

जागरण संवाददाता, गुरुग्राम: गांव सुल्तानपुर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की 19 नवंबर को होने जा रही जनसभा की तैयारियों को लेकर बृहस्पतिवार को भाजपा पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं की एक बैठक स्वतंत्रता सेनानी भवन में हुई। इसकी अध्यक्षता भाजपा जिला अध्यक्ष भूपेंद्र चौहान ने की। प्रधानमंत्री गांव सुल्तानपुर से ही कुंडली-मानेसर-पलवल एक्सप्रेस वे का उद्घाटन भी करेंगे। इस बात की जानकारी भाजपा जिला मीडिया प्रभारी प्रवीण चंद्रा वशिष्ठ ने की।

इस बैठक में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सुभाष बराला, संगठन मंत्री सुरेश भट्ट, सांसद राव इंद्रजीत ¨सह, राष्ट्रीय महासचिव सुधा यादव, प्रदेश महासचिव संदीप जोशी, कैबिनेट मंत्री राव नरबीर ¨सह, विधायक बिमला चौधरी, तेजपाल तंवर, उमेश अग्रवाल, जिला परिषद चेयरमैन कल्याण ¨सह चौहान, मेयर मधु आजाद, जिला प्रभारी सत्यव्रत शास्त्री सहित अन्य लोग मौजूद रहे। इन सभी ने प्रधानमंत्री की जनसभा को लेकर कार्यकर्ताओं को जरूरी दिशा निर्देश दिए।

बैठक में हाउसिंग बोर्ड के चेयरमैन जवाहर यादव, खादी ग्रामोद्योग बोर्ड की चेयरमैन गार्गी कक्कड़, हरियाणा डेयरी विकास बोर्ड के चेयरमैन ग्यासी लाल शर्मा, प्रदेश युवा मोर्चा अध्यक्ष मनीष यादव, प्रदेश किसान मोर्चा अध्यक्ष समय ¨सह भाटी, जिला महामंत्री अनिल गंडास, मनोज शर्मा भी उपस्थित रहे। इस दौरान जनसभा की व्यवस्था की जिम्मेदारी जिला सचिव अजीत यादव एवं जिला किसान मोर्चा अध्यक्ष संदीप राघव को दी गई।

chat bot
आपका साथी