सड़क हादसे में घायल व्यक्ति ने दम तोड़ा

कुंडली-पलवल- मानेसर (केएमपी) को जाने वाली सुल्तानपुर रोड पर शनिवार की रात हुए सड़क हादसे में घायल व्यक्ति ने अस्पताल में दम तोड़ दिया।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 19 Aug 2019 06:11 PM (IST) Updated:Mon, 19 Aug 2019 06:11 PM (IST)
सड़क हादसे में घायल व्यक्ति ने दम तोड़ा
सड़क हादसे में घायल व्यक्ति ने दम तोड़ा

संवाद सहयोगी, फरुखनगर: कुंडली-पलवल- मानेसर (केएमपी) को जाने वाली सुल्तानपुर रोड पर शनिवार की रात हुए सड़क हादसे में घायल व्यक्ति ने अस्पताल में दम तोड़ दिया। अस्पताल से मिली सूचना के बाद फरुखनगर थाना पुलिस ने मरने वाले के छोटे भाई की शिकायत पर फरुखनगर थाने में अज्ञात कार चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी। बता दें कि बाइक व कार में टक्कर हुई थी। हादसे में बाइक चालक बुरी तरह से घायल हुआ था।

जिला झज्जर के गांव अमादलपुर निवासी नरेंद्र अपने बड़े भाई शरणपाल के साथ बाइक में सवार होकर बिलासपुर आए थे। वहां से रात में वह घर के लिए लौट रहे थे बाइक शरणपाल चला रहे थे। केएमपी में चढ़ते से पहले सुल्तानपुर टोल नाके के पास पीछे से आई कार ने शरणपाल की बाइक में टक्कर मार दी थी। जिससे दोनों भाई उछलकर गिरे। डिवाइडर में सिर टकराने से शरणपाल को गंभीर चोट आई थी। वहीं नरेंद्र को भी चोट लगी थी। वाहन चालकों की मदद लेकर पुलिस ने दोनों को एक प्राइवेट अस्पताल में दाखिल कराया। जहां पर शरणपाल की मौत हो गई। थाना प्रभारी फरुखनगर ने बताया टक्कर मारने वाले वाहन का पता लगा लिया गया है। जल्द ही चालक की पहचान कर उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा। युवती ने पड़ोसी पर लगाए उत्पीड़न के आरोप

फरुखनगर थाने में एक युवती ने अपने पड़ोस में रहने वाले युवक पर शारीरिक व मानसिक शोषण तथा ठगी करने के आरोप लगाए शिकायत दी। पुलिस ने शिकायत के आधार पर युवक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया। नौकरी कर रही पीड़िता ने बयान दिया कि उनके एक परिजन की मौत होने के बाद आरोपित ने हमदर्दी दिखा उनसे दोस्ती कर ली थी। घर में हुए हादसे के चलते वह तनाव थी जिसके चलते आरोपित उन्हें एक मौलवी के पास ले गया।

मौलवी ने प्रसाद के रूप में जो मिठाई खिलाई उसके बाद वह सो गई। उसी दौरान आरोपित ने उनकी आपत्तिजनक तस्वीर ले ली थी। जिसे सोशल साइट पर वायरल करने के नाम पर वह पीड़िता से ब्लैकमेल कर लाखों की रकम ऐंठता रहा। परेशान होकर पीड़िता ने पुलिस को शिकायत दी। पुलिस प्रवक्ता सुभाष बोकन ने बताया आरोपित को गिरफ्तार करने के लिए छापा मारा जा रहा है।

chat bot
आपका साथी