नवरात्र पर फलों की बिक्री में आया उछाल

जागरण संवाददाता, गुरुग्राम : नवरात्र में फलों की बिक्री में उछाल आ गया है। वैसे तो फलों क

By JagranEdited By: Publish:Sat, 17 Mar 2018 06:09 PM (IST) Updated:Sat, 17 Mar 2018 06:09 PM (IST)
नवरात्र पर फलों की बिक्री में आया उछाल
नवरात्र पर फलों की बिक्री में आया उछाल

जागरण संवाददाता, गुरुग्राम : नवरात्र में फलों की बिक्री में उछाल आ गया है। वैसे तो फलों की मांग हर मौसम में होती है लेकिन नवरात्रों में इनकी मांग बढ़ जाती है। केला, सेव, संतरा और अंगूर नवरात्र में काफी लोकप्रिय फल है। दुकानदारों के अनुसार इन दिनों फलों की बिक्री में बीस से तीस प्रतिशत बढ़ोतरी होती है। दुकानदार कपिल का कहना है कि नवरात्र के दिनों में फलों की मांग बढ़ जाएगी। दाम ज्यादा होने पर भी लोग फल खरीदते है। इन दिनों में सुबह से लेकर देर रात तक भी लोग फलों की दुकानों पर नजर आते है। दुकानदार नरेश का कहना है कि नवरात्र में अधिकतर लोग फलाहार व्रत ही करते है। ऐसे में फलों की अच्छी खासी बिक्री होती है। दुर्गा पूजा शुरू होने के साथ ही फल बाजार में ग्राहकों की संख्या में वृद्धि हो जाएगी। ऐसे में दुकानदार भी दामों में बढ़ोत्तरी कर देते हैं। फल खरीदने पहुंची रिचा का कहना है कि अब बाजार में फल महंगे हो गए है। सभी फलों की कीमतों में अंतर देखने को मिल रहा है। नवरात्र पूरे होने तक स्थिति ऐसी ही बनी रहेगी। कुछ दिनों पहले तक शाम के समय कुछ ही दुकानें खुली मिलती थी। अब थोड़ी ही दूरी पर फलों की दुकानें सजने लगी है।

chat bot
आपका साथी