खेड़कीदौला में सील किए 80 से ज्यादा फ्लैट

नगर निगम की इनफोर्समेंट टीम ने बृहस्पतिवार को अवैध निर्माणों के खिलाफ कार्रवाई की।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 20 Feb 2020 02:03 PM (IST) Updated:Thu, 20 Feb 2020 02:29 PM (IST)
खेड़कीदौला में सील किए 80 से ज्यादा फ्लैट
खेड़कीदौला में सील किए 80 से ज्यादा फ्लैट

जागरण संवाददाता, गुरुग्राम: नगर निगम की इन्फोर्समेंट टीम ने बृहस्पतिवार को अवैध निर्माणों के खिलाफ कार्रवाई की। टीम ने खेड़कीदौला में तीन अवैध बिल्डिग में बनाए गए 80 से ज्यादा फ्लैटों को सील कर दिया। ये फ्लैट किराये पर देने के लिए बनाए जा रहे थे। इन्फोर्समेंट टीम के मुताबिक इन बिल्डिग का निर्माण करने के लिए नगर निगम से बिल्डिग प्लान मंजूर नहीं किया गया था। पुलिस फोर्स की मौजूदगी में अवैध निर्माणों को सील कर दिया गया है।

इन्फोर्समेंट टीम के एसडीओ सुनील कुमार ने बताया कि इन निर्माणों की काफी शिकायतें मिल रही थी। खेड़कीदौला एरिया से पुलिस फोर्स मांगी गई थी। पुलिस की उपस्थिति में तीन अवैध बिल्डिग को सील करने की कार्रवाई की गई है। अवैध निर्माणों पर नजर रखी जा रही है। सील को तोड़कर निर्माण करते हुए पाए जाने पर एफआईआर करवाने का भी प्रावधान है।

chat bot
आपका साथी