कोरोना के छह हजार मरीजों में से पांच हजार हुए स्वस्थ

गुरुग्राम में कोरोना मरीजों की संख्या छह हजार के आंकड़े को पार कर गई। सोमवार को 109 नए कोरोना मरीज मिलने के साथ कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 6058 हो गई।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 06 Jul 2020 07:17 PM (IST) Updated:Mon, 06 Jul 2020 07:17 PM (IST)
कोरोना के छह हजार मरीजों में से पांच हजार हुए स्वस्थ
कोरोना के छह हजार मरीजों में से पांच हजार हुए स्वस्थ

जागरण संवाददाता, गुरुग्राम: गुरुग्राम में कोरोना मरीजों की संख्या छह हजार के आंकड़े को पार कर गई। सोमवार को 109 नए कोरोना मरीज मिलने के साथ कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 6058 हो गई। हालांकि इसमें 5010 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। सिविल सर्जन (सीएमओ) डॉ. विरेंद्र यादव ने कहा कि 109 मरीज मिले, तो 182 मरीज स्वस्थ भी हुए और कोरोना से एक मौत हुई। कोरोना से मरने वालों की संख्या अब 101 हो गई। स्वास्थ्य विभाग टीम ने सोमवार को जिला में 2345 मरीजों के सैंपल लिए गए हैं और अभीतक 46187 लोगों के सैंपल लेकर जांच कराई जा चुकी है। जिला में अब 947 मरीज का इलाज चल रहा है। जिसमें 706 मरीज होम आइसोलेशन में इलाज ले रहे हैं

-

सोमवार को मिले 48 मरीज

सोमवार को आयोजित कोरोना जांच शिविर 48 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले। जांच शिविर में 1518 लोगों की जांच की गई। डिप्टी सिविल सर्जन डॉक्टर एमपी सिंह ने कहा कि जांच शिविरों में 48 मरीज कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। यह जांच शिविर शहर के अलग अलग हिस्से में किए गए थे। डॉ. सिंह ने कहा कि जांच शिविर में लोगों की कोरोना जांच रैपिड एंटीजन डिटेक्शन टेस्ट किट से मुफ्त जांच की जा रही है, जिसमें 20 मिनट में मरीज की रिपोर्ट आ रही है। कोरोना जांच शिविर एक से चौदह जुलाई तक अलग-अलग जगह आयोजित किए जाएंगे। हर रोज 12 के करीब जांच शिविर आयोजित किए जा रहे हैं।

chat bot
आपका साथी