हैंडबॉल प्रतियोगिता में गुरावड़ टीम अव्वल

बीएमबी शिक्षण संस्थान डाडावास परिसर में आयोजित ओपन महिला खेलकूद प्रतियोगिता के हैंडबॉल मुकाबले में रेवाड़ी जिला के गांव गुरावड़ा की टीम अव्वल रही। वहीं कबड्डी मुकाबले में उत्तर प्रदेश के बागपत जिला की टीम विजेता बनी। प्रतियोगिता का शुभारंभ रेवाड़ी के खेल अधिकारी परस राम ने किया। पुरस्कार वितरण समारोह में बतौर मुख्य अतिथि कबड्डी खिलाड़ी रोहित कुमार मौजूद रहे। महिला कब्बड़ी प्रतियोगिता में कुल 16 टीमों ने भाग लिया जबकि हैंडबाल में 1

By JagranEdited By: Publish:Wed, 16 Jan 2019 07:47 PM (IST) Updated:Wed, 16 Jan 2019 08:12 PM (IST)
हैंडबॉल प्रतियोगिता में गुरावड़ टीम अव्वल
हैंडबॉल प्रतियोगिता में गुरावड़ टीम अव्वल

संवाद सहयोगी, पटौदी: बीएमबी शिक्षण संस्थान डाडावास परिसर में आयोजित ओपन महिला खेलकूद प्रतियोगिता के हैंडबॉल मुकाबले में रेवाड़ी जिला के गांव गुरावड़ा की टीम अव्वल रही। वहीं कबड्डी मुकाबले में उत्तरप्रदेश के बागपत जिला की टीम विजेता बनी। प्रतियोगिता का शुभारंभ रेवाड़ी के खेल अधिकारी परस राम ने किया। पुरस्कार वितरण समारोह में बतौर मुख्य अतिथि कबड्डी खिलाड़ी रोहित कुमार रहे।

महिला कबड्डी प्रतियोगिता में कुल 16 टीमों ने भाग लिया जबकि हैंडबॉल में 18 टीमों ने हिस्सा लिया। कबड्डी में बागपत की टीम प्रथम, मेजबान बीएमबी डाडावास की टीम द्वितीय व राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय वजीराबाद की टीम तृतीय स्थान पर रही। हैंडबॉल में गुरावड़ा की टीम प्रथम, मेजबान बीएमबी की टीम द्वितीय व फरीदाबाद की टीम तृतीय स्थान पर रही। प्रथम स्थान पर आने वाली टीम को 21,000 रुपये, द्वितीय को 11,000 रुपये व तृतीय स्थान पर आने वाली टीम को 5,100 रुपये का पुरस्कार दिया गया। इस अवसर पर शू¨टग खिलाड़ी हर्ष शर्मा, बीएमबी शिक्षण संस्थान के अध्यक्ष द्वारका प्रसाद, उपाध्यक्ष शिव कुमार गुप्ता, प्रबंधक भीम ¨सह, सलाहकार सागर जैन, शीला जैन, ¨प्रसिपल मंजीत यादव व राजकुमार सहित अन्य कई लोग मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी