समारोह के दौरान इन्हें मिला राज्यपाल के हाथों सम्मान

जल प्रबंधन के लिए गुरुजल सोसायटी को सम्मानित किया गया तो कोरोना की दूसरी लहर में बेहतरी कार्य के लिए डीटीओ कम आरटीए स्टाफ को सम्मानित किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 15 Aug 2021 08:03 PM (IST) Updated:Sun, 15 Aug 2021 08:03 PM (IST)
समारोह के दौरान इन्हें मिला राज्यपाल के हाथों सम्मान
समारोह के दौरान इन्हें मिला राज्यपाल के हाथों सम्मान

- जल प्रबंधन के लिए गुरुजल सोसायटी को

- कोरोना की दूसरी लहर में बेहतरी कार्य के लिए डीटीओ कम आरटीए स्टाफ को

- सौ बेड मेकशिफ्ट हास्पिटल सेक्टर-14 महाविद्यालय में स्थापित करने के लिए हीरो मोटोकार्प लिमिटेड के हेड कारपोरेट कम्युनिकेशन, भारतेंदु कबि

- आक्सीजन प्लांट के लिए मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड के लिए कार्यकारी निदेशक राहुल भारती को

- कोविड-19 की दूसरी लहर के दौरान उत्कृष्ट कार्य के लिए अधिवक्ता रविदर जैन

- खेल उपलब्धियों के लिए रणवीर सिंह सैनी

- बाल सुरक्षा के लिए उद्यान केयर बाल देखरेख संस्था नरसिंहपुर

- खेल के क्षेत्र में प्रशिक्षक राम सिंह

- स्वास्थ्य सेवा के क्षेत्र में आइ एम गुड़गांव की फाउंडर लतिका ठुकराल

- एम3एम की ट्रस्टी डा. पायल कनोडिया को कोविड-19 की दूसरी लहर में उत्कृष्ट कार्य के लिए

- आइएमटी इंडस्ट्रियल एसोसिएशन के अध्यक्ष पवन यादव को कोविड-19 की दूसरी लहर में बेहतर कार्य के लिए

- दिगंबर जैन मंदिर के अध्यक्ष, नरेश जैन को कोरोना की दूसरी लहर में बेहतर कार्य के लिए

- निरीक्षक अमन कुमार थाना प्रबंधक डीएलएफ सेक्टर-29 कोरोना काल में बेहतर कार्य के लिए

- कोविड काल में बेहतर कार्य के लिए तहसीलदार सुशील नायक

- कोविड काल में बेहतर कार्य के लिए एईओ जगदीश अहलावत

- दवाईयों, सैनिटाइजर और आक्सीजन की आपूर्ति को सुनिश्चित करने के लिए संयुक्त आयुक्त नगर निगम हरिओम अत्री

- कोविड काल में बेहतर कार्य के लिए अतिरिक्त निगमायुक्त रोहताश विश्नोई

- साफ्टवेयर तैयार करने के लिए सहायक नगर योजनाकार नगर निगम सिद्धार्थ संकल्प खंडेलवाल

chat bot
आपका साथी