निगम की टीमों ने कई जगह हटाया अतिक्रमण

नगर निगम द्वारा सड़कों और फुटपाथों को अतिक्रमण से मुक्त करने के लिए लगातार अभियान चलाया जा रहा है। अभियान के तहत मंगलवार को निगम टीमों ने सुशांत लोक-1, व्यापार केन्द्र, सेक्टर-55/56, सेक्टर-37 पेस सिटी-1, खांडसा रोड, सुभाष चौक से राजीव चौक, जेल चौक से खांडसा मंडी, हीरो होंडा चौक सहित आसपास के क्षेत्रों में सड़कों और फुटपाथों से अतिक्रमण हटाया। टीमों ने होर्डिंग, साइन- बोर्ड, पान के खोखों, रेहड़ी-पटरी, टपरीनुमा स्टॉलों सहित विभिन्न दुकानदारों द्वारा दुकानों के बाहर सामान रखकर किए गए अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई की। नगर निगम आयुक्त यशपाल यादव के अनुसार नगर निगम द्वारा शहर की सड़कों और फुटपाथों को अतिक्रमण मुक्त बनाने के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है। अभियान के तहत गठित अलग-अलग टीमें अपने-अपने क्षेत्र में लगातार अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई कर रही हैं। सड़कों और फुटपाथों को अतिक्रमण मुक्त बनाने के लिए आगे भी अभियान लगातार जारी रहेगा।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 15 Jan 2019 05:53 PM (IST) Updated:Tue, 15 Jan 2019 05:53 PM (IST)
निगम की टीमों ने कई जगह हटाया अतिक्रमण
निगम की टीमों ने कई जगह हटाया अतिक्रमण

जागरण संवाददाता, गुरुग्राम: नगर निगम द्वारा सड़कों और फुटपाथों को अतिक्रमण से मुक्त करने के लिए लगातार अभियान चलाया जा रहा है। अभियान के तहत मंगलवार को निगम टीमों ने सुशांत लोक-1, व्यापार केन्द्र, सेक्टर-55/56, सेक्टर-37 पेस सिटी-1, खांडसा रोड, सुभाष चौक से राजीव चौक, जेल चौक से खांडसा मंडी, हीरो होंडा चौक सहित आसपास के क्षेत्रों में सड़कों और फुटपाथों से अतिक्रमण हटाया। टीमों ने होर्डिंग, साइन- बोर्ड, पान के खोखों, रेहड़ी-पटरी, टपरीनुमा स्टॉलों सहित विभिन्न दुकानदारों द्वारा दुकानों के बाहर सामान रखकर किए गए अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई की।

नगर निगम आयुक्त यशपाल यादव के अनुसार नगर निगम द्वारा शहर की सड़कों और फुटपाथों को अतिक्रमण मुक्त बनाने के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है। अभियान के तहत गठित अलग-अलग टीमें अपने-अपने क्षेत्र में लगातार अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई कर रही हैं। सड़कों और फुटपाथों को अतिक्रमण मुक्त बनाने के लिए आगे भी अभियान लगातार जारी रहेगा।

chat bot
आपका साथी