डीएलएफ टेकओवर के मसले पर कल होगी समीक्षा बैठक

नगर निगम की तरफ से कालोनी टेकओवर करने को लेकर गंभीरता से काम किया जा रहा है। बीते माह नगर निगम ने बैठक कर डीएलएफ प्रबंधन को 31 दिसंबर तक डीपीआर के काम पूरा करने के निर्देश दिए गए थे।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 28 Nov 2021 07:51 PM (IST) Updated:Sun, 28 Nov 2021 08:18 PM (IST)
डीएलएफ टेकओवर के मसले पर कल होगी समीक्षा बैठक
डीएलएफ टेकओवर के मसले पर कल होगी समीक्षा बैठक

संवाद सहयोगी, नया गुरुग्राम: नगर निगम की तरफ से डीएलएफ फेज-एक से तीन लाइसेंस कालोनी को टेकओवर करने पर मंगलवार को समीक्षा बैठक रखी गई है। नगर निगम के मुख्य अभियंता की अध्यक्षता में स्थानीय निगम पार्षद और डीएलएफ प्रबंधन के पदाधिकारी भी शामिल होंगे। नगर निगम की तरफ से कालोनी टेकओवर करने को लेकर गंभीरता से काम किया जा रहा है। बीते माह नगर निगम ने बैठक कर डीएलएफ प्रबंधन को 31 दिसंबर तक डीपीआर के काम पूरा करने के निर्देश दिए गए थे।

बता दें कि मुख्यमंत्री की तरफ से 2019 में डीएलएफ फेज एक से तीन समेत आठ कालोनियों को टेकओवर करने के अंतिम आदेश जारी किए गए थे। डीएलएफ फेज एक से तीन को छोड़कर सभी कालोनियां नगर निगम ने टेकओवर कर लीं। लेकिन डीएलएफ प्रबंधन ने डीपीआर (डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट) के तहत विकास कार्यो को पूरा करने के लिए समय ले लिया। तब से अब तक डीएलएफ डीपीआर के कार्यो को पूरा करने में लगी हुई है। डीएलएफ प्रबंधन को अभी कालोनी का कंप्लीशन सर्टिफिकेट नहीं मिला है जिसकी वजह से भी कालोनी टेकओवर में देरी हो रही है।

बीते दिनों मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में हुई कष्ट निवारण समिति की बैठक में सीएम ने स्पष्ट रूप से डीएलएफ प्रबंधन को 31 दिसंबर तक कालोनी हैंडओवर करने के निर्देश दिए थे। ऐसा नहीं करने की सूरत में पेनाल्टी लगाने और कालोनी को नगर निगम द्वारा टेकओवर करने की हिदायत दे दी गई थी। इसके पश्चात डीएलएफ प्रबंधन द्वारा 16 नवंबर को डीपीआर के कार्यो को लेकर स्टेटस रिपोर्ट भी जमा करा दी गई है जिसे लेकर अब अधिकारी मंगलवार को समीक्षा करेंगे।

chat bot
आपका साथी