सफाई सुपरवाइजरों को मलेरिया व डेंगू से बचाव की जानकारी दी

नगर निगम के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. ब्रह्मदीप सिधू के नेतृत्व में डेंगू और मलेरिया से बचाव के लिए जागरुकता अभियान चलाया जा रहा है। बृहस्पतिवार को डा. ब्रह्मदीप नगर निगम की स्वास्थ्य टीम ने सफाई सुपरवाइजरों को बीमारियों से बचाव के साथ-साथ मानसिक रूप से भी स्वस्थ रहने के लिए बताया गया। इस दौरान वशिष्ठ मैनपावर लिमिटेड के डायरेक्टर कमल गोयल भी मौजूद रहे।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 12 Dec 2019 07:02 PM (IST) Updated:Thu, 12 Dec 2019 07:02 PM (IST)
सफाई सुपरवाइजरों को मलेरिया  व डेंगू से बचाव की जानकारी दी
सफाई सुपरवाइजरों को मलेरिया व डेंगू से बचाव की जानकारी दी

जागरण संवाददाता, गुरुग्राम: नगर निगम के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. ब्रह्मदीप सिधू के नेतृत्व में डेंगू और मलेरिया से बचाव के लिए जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। बृहस्पतिवार को डॉ. ब्रह्मदीप, नगर निगम की स्वास्थ्य टीम ने सफाई सुपरवाइजरों को बीमारियों से बचाव के साथ-साथ मानसिक रूप से भी स्वस्थ रहने के लिए बताया गया। इस दौरान वशिष्ठ मैनपावर लिमिटेड के डायरेक्टर कमल गोयल भी मौजूद रहे। स्वास्थ्य टीम द्वारा बताया गया कि अगर कहीं पर भी पानी एकत्रित हो तो उसकी जानकारी अपने वार्ड पार्षद व नगर निगम गुरुग्राम की स्वास्थ्य टीम को दें।

chat bot
आपका साथी