खेल प्रतियोगिता में अव्वल विद्यार्थियों को किया सम्मानित

गांव सिकंदरपुर के राजकीय उच्च विद्यालय में परफेट्टी वान मेले कंपनी ने दिपावली मेले का आयोजन किया।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 18 Oct 2019 06:46 PM (IST) Updated:Sun, 20 Oct 2019 06:21 AM (IST)
खेल प्रतियोगिता में अव्वल विद्यार्थियों को किया सम्मानित
खेल प्रतियोगिता में अव्वल विद्यार्थियों को किया सम्मानित

जागरण संवाददाता, गुरुग्राम: गांव सिकंदरपुर के राजकीय उच्च विद्यालय में परफेट्टी वान मेले कंपनी ने दीपावली मेले का आयोजन किया। कंपनी ने गांव के प्राथमिक और उच्च स्कूल दोनों को गोद लिया हुआ है। गोद लिए इन स्कूल में कंपनी कॉरपोरेट सोशल रिस्पांसिबिलिटी (सीएसआर) के तहत कार्य करा रही है। कंपनी की ओर से शुक्रवार को स्कूल के बच्चों के लिए खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया। इस दौरान बच्चों को मिठाई और इनाम देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर सिकंदरपुर गांव के सरपंच एवं सरपंच एसोसिएशन गुरुग्राम ब्लॉक अध्यक्ष सुंदरलाल, कंपनी के डायरेक्टर विमल कटियार, प्लांट हेड अनुराग जैन, एचआर हेड धीरेन्द्र सिंह व कंपनी की ओर से सुरेन्द्र, विकास जैन, नरेन्द्र सोलंकी और फातिमा सहित स्कूल के अध्यापक और गांव के मौजिज लोग उपस्थित रहे। सरपंच सुंदरलाल ने बताया कि कंपनी ने दोनों सरकारी स्कूलों को तीन साल के लिए गोद लिया हुआ है। कंपनी ने स्कूल में कंप्यूटर लैब भी स्थापित की है। इसके अलावा स्कूल में पेंट करवाने के साथ ही प्राइमरी स्कूल में शौचालयों का निर्माण करवाया है।

chat bot
आपका साथी