विदेशी युवक सवा लाख की रकम लेकर हुए चंपत

: कोल ¨ड्रक एजेंसी संचालक सुरेश कुमार को विदेशी दो युवकों ने सवा लाख का चूना लगा दिया। घटना शुक्रवार दोपहर करीब दो बजे की है। सुरेश अपने शॉप पर थे और सुबह से आई रकम को बैंक में जमा करने के लिए नोट गिन रहे थे तभी अफ्रीकी से दिख रहे दो युवक आए और अंग्रेजी में कोल ¨ड्रक मांगी। दोनों को सुरेश ने केन पकड़ा दी तभी एक युवक ने दो हजार की नोट की फोटो लेने की इच्छा जताई और सुरेश के हां करने पर मोबाइल से फोटो लेने लगा। सुरेश युवक के झांसे में आ गया तभी दूसरे युवक ने सवा लाख नगदी चोरी कर ली। रकम आते ही वह दुकान के बाहर खड़ी कार में बैठ गया। पांच मिनट बाद दूसरा युवक भी कार में सवार हो गया। उसके जाने पर सुरेश की निगाह गल्ले में रखी नोटों पर गई तो एक गड्डी नहीं होने पर चोरी भाप सुरेश स्कूटी से कार से जा रहे युवकों का पीछा किया मगर पकड़ने में असफल रहे। शाम को सोहना सिटी थाने में मामला दर्ज कराया है।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 07 Sep 2018 09:17 PM (IST) Updated:Fri, 07 Sep 2018 09:17 PM (IST)
विदेशी युवक सवा लाख की रकम लेकर हुए चंपत
विदेशी युवक सवा लाख की रकम लेकर हुए चंपत

संवाद सहयोगी, सोहना : कोल ¨ड्रक एजेंसी संचालक सुरेश कुमार को विदेशी दो युवकों ने सवा लाख का चूना लगा दिया। घटना शुक्रवार दोपहर करीब दो बजे की है। सुरेश अपने शॉप पर थे और सुबह से आई रकम को बैंक में जमा करने के लिए नोट गिन रहे थे तभी अफ्रीकी से दिख रहे दो युवक आए और अंग्रेजी में कोल ¨ड्रक मांगी। दोनों को सुरेश ने केन पकड़ा दी तभी एक युवक ने दो हजार की नोट की फोटो लेने की इच्छा जताई और सुरेश के हां करने पर मोबाइल से फोटो लेने लगा। सुरेश युवक के झांसे में आ गया तभी दूसरे युवक ने सवा लाख नगदी चोरी कर ली। रकम आते ही वह दुकान के बाहर खड़ी कार में बैठ गया। पांच मिनट बाद दूसरा युवक भी कार में सवार हो गया। युवकों के जाने पर सुरेश की निगाह गल्ले में रखी नोटों पर गई तो एक गड्डी नहीं होने पर चोरी भाप सुरेश स्कूटी से कार से जा रहे युवकों का पीछा किया। मगर वह चोरों को पकड़ने में असफल रहे। शाम को सोहना सिटी थाने में मामला दर्ज कराया है।

chat bot
आपका साथी