ट्रैफिक सिग्नल तोड़ भाग रहे दंपती ने पुलिसकर्मी पर चढ़ाई कार, गिरफ्तार

दिल्ली- अलवर- सोहना हाईवे स्थित वाटिका चौक पर एक दंपती ने पूरी पुलिस की मौजूदगी में दबंगई दिखाई। ट्रैफिक सिग्नल तोड़ भाग रहे कार चालक युवक को पुलिसकर्मी ने रोकना चाहा तो उसने पुलिसकर्मी पर कार चढ़ा दी। इतना ही नहीं तब इस घटना को एक मीडियाकर्मी ने अपने कैमरे में कैद करना चाहा तो युवक और उसकी पत्नी ने मीडियाकर्मी का कैमरा भी तोड़ डाला और बुरी तरह से मारा।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 08 Aug 2019 07:21 PM (IST) Updated:Fri, 09 Aug 2019 06:35 AM (IST)
ट्रैफिक सिग्नल तोड़ भाग रहे दंपती ने पुलिसकर्मी पर चढ़ाई कार, गिरफ्तार
ट्रैफिक सिग्नल तोड़ भाग रहे दंपती ने पुलिसकर्मी पर चढ़ाई कार, गिरफ्तार

संवाद सहयोगी, बादशाहपुर (गुरुग्राम) : दिल्ली- अलवर- सोहना हाईवे स्थित वाटिका चौक पर एक दंपती ने पुलिस की मौजूदगी में दबंगई दिखाई। ट्रैफिक सिग्नल तोड़ भाग रहे कार चालक युवक को पुलिसकर्मी ने रोकना चाहा तो उसने पुलिसकर्मी पर कार चढ़ा दी। इतना ही नहीं जब इस घटना को एक मीडियाकर्मी ने अपने कैमरे में कैद करना चाहा तो दोनों आरोपितों ने मीडियाकर्मी का कैमरा भी तोड़ डाला और बुरी तरह से मारा। पूरा घटनाक्रम कैमरे में कैद हो गया। पुलिस ने आरोपित राहुल व उनकी पत्नी के खिलाफ सेक्टर 50 थाना में मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया। आरोपितों का कहना है कि पुलिसकर्मियों ने उनके साथ बदसलूकी की।

सुबह करीब 10 बजे वाटिका चौक पर एक कार सवार दंपती ने लाल बत्ती पार कर दी। लाल बत्ती पर खड़े ट्रैफिक पुलिसकर्मियों ने इस कार को रुकने का इशारा किया। कारचालक ने कार रोकने की बजाय पुलिसकर्मियों पर ही चढ़ा दी। उसके बाद वह वहां से भागने लगा तो पुलिसकर्मियों ने उसके पीछे राइडर लगा, रोक लिया। कार से उतरे युवक व उसकी पत्नी ने पुलिसकर्मियों के साथ हाथापाई शुरू कर दी।

इसी दौरान वहां पहुंचे एक मीडियाकर्मी सूरज दूहन व कैमरामैन ने घटना को रिकार्ड करना चाहा तो दंपती ने उस कैमरामैन के साथ मारपीट कर कैमरा तोड़ दिया। वहां लगे एक सीसीटीवी में यह घटना कैद हो गई है। दंपती ने सड़क पर जमकर हंगामा काटा। पुलिसकर्मियों ने उनको काफी समझाने का प्रयास किया। इससे कार में बैठी महिला पूरी तरह से आवेश में आ गई और चिल्ला चिल्लाकर पुलिसकर्मियों को भला बुरा कहने लगी। आसपास खड़े लोगों ने भी जब उनको समझाने का प्रयास किया तो उन लोगों को भी उस महिला ने नहीं बख्शा।

हेड कांस्टेबल सुनील की शिकायत पर सेक्टर 50 थाना में मामला दर्ज किया गया। पुलिस प्रवक्ता सुभाष बोकन ने बताया कि दंपती की पहचान राहुल व अनामिका के रूप में हुई है। दोनों मूल रूप से देहरादून के रहने वाले हैं और यहां सेक्टर 90 में रहते हैं। दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया है।

chat bot
आपका साथी