इंदौर की सफाई व्यवस्था देखने पहुंचे पार्षद और निगमायुक्त

नगर निगम के अधिकारी और पार्षदों ने मंगलवार को इंदौर की सफाई व्यवस्था को देखा।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 18 Feb 2020 06:40 PM (IST) Updated:Wed, 19 Feb 2020 06:19 AM (IST)
इंदौर की सफाई व्यवस्था देखने पहुंचे पार्षद और निगमायुक्त
इंदौर की सफाई व्यवस्था देखने पहुंचे पार्षद और निगमायुक्त

जागरण संवाददाता, गुरुग्राम: नगर निगम के अधिकारियों और पार्षदों ने मंगलवार को इंदौर की सफाई व्यवस्था को देखा। नगर निगम आयुक्त विनय प्रताप सिंह, अतिरिक्त निगमायुक्त अमरदीप जैन, वरिष्ठ सफाई निरीक्षक ऋषि मलिक, मेयर मधु आजाद, पार्षद रविद्र यादव, सीमा पाहुजा और महेश दायमा ने इंदौर नगर निगम द्वारा कराए जा रहे सफाई कार्यों व शहर में कराए गए विकास कार्यो का जायजा लिया।

बता दें कि इंदौर देश का सबसे स्वच्छ शहर है और स्वच्छता रैंकिग में लगातार तीन सालों से नंबर एक है। नगर निगम के अधिकारियों और पार्षदों ने इंदौर के सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट प्लांट और लैंडफिल साइट का दौरा कर कूड़ा सेग्रीगेशन तकनीक, कूड़े के निपटान का तरीका और डोर टू डोर कचरा कलेक्शन के बारे में जानकारी हासिल की। गुरुग्राम नगर निगम के अधिकारियों और पार्षदों का इंदौर दौरा दो दिन का है।

chat bot
आपका साथी