मुख्यमंत्री आज शहर में कई परियोजनाएं करेंगे शुरू

मुख्यमंत्री मनोहर लाल शनिवार को गुरुग्राम में विभिन्न परियोजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगे। इसके साथ ही वह स्वतंत्रता सेनानी हॉल में मनाए जा रहे गीता महोत्सव-2019 में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करेंगे।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 06 Dec 2019 06:25 PM (IST) Updated:Fri, 06 Dec 2019 06:25 PM (IST)
मुख्यमंत्री आज शहर में कई परियोजनाएं करेंगे शुरू
मुख्यमंत्री आज शहर में कई परियोजनाएं करेंगे शुरू

जागरण संवाददाता, गुरुग्राम: मुख्यमंत्री मनोहर लाल शनिवार को गुरुग्राम में विभिन्न परियोजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगे। इसके साथ ही वह स्वतंत्रता सेनानी हॉल में मनाए जा रहे गीता महोत्सव-2019 में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करेंगे। यह जानकारी शुक्रवार को अतिरिक्त उपायुक्त मोहम्मद इमरान रजा ने दी।

इमरान रजा ने बताया कि मुख्यमंत्री दोपहर 12:00 बजे स्वतंत्रता सेनानी हॉल स्वतंत्रता सेनानी स्मारक का शिलान्यास करेंगे। इसके बाद वह वहीं पर आयोजित हो रहे गीता महोत्सव-2019 में बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित रहेंगे। यहां से वह सिविल लाइन स्थित गुड़गांव विधायक सुधीर सिगला के नए कार्यालय का उद्घाटन करने जाएंगे।

मुख्यमंत्री दोपहर 1:00 बजे सेक्टर-32 स्थित गुरुग्राम महानगर विकास प्राधिकरण के कांफ्रेंस हॉल में मैपिग ऑफ लैंड प्रॉपर्टी व अन्य महत्वपूर्ण मुद्दों को लेकर आयोजित बैठक की अध्यक्षता करेंगे। दोपहर 3:00 बजे वह सेक्टर-44 स्थित प्लॉट नंबर-3 आइआरसीटीसी बिल्डिग में स्मार्ट सिटी गुरुग्राम के तहत बनाए गए कमांड एंड कंट्रोल सेंटर का उद्घाटन करेंगे। इसके बाद वह सेक्टर-22 स्थित नोवल एंक्लेव बिल्डिग नंबर-16 में हरियाणा कौशल विकास मिशन के तहत बनाए गए ब्यूटी एंड वेलनेस सेंटर का उद्घाटन करेंगे।

chat bot
आपका साथी