धोखाधड़ी के दो मामले दर्ज

जासं, गुरुग्राम: शहर में धोखाधड़ी के मामले कम होने का नाम नहीं। शुक्रवार को भी दो मामले द

By JagranEdited By: Publish:Sat, 17 Mar 2018 03:09 PM (IST) Updated:Sat, 17 Mar 2018 03:09 PM (IST)
धोखाधड़ी के दो मामले दर्ज
धोखाधड़ी के दो मामले दर्ज

जासं, गुरुग्राम: शहर में धोखाधड़ी के मामले कम होने का नाम नहीं। शुक्रवार को भी दो मामले दर्ज किए गए। सेक्टर 18 निवासी राजीव त्रिवेदी की शिकायत है कि किसी ने उनके खाते से ऑनलाइन 35 हजार रुपये निकाल लिए। शिकायत के आधार पर सेक्टर 18 थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। बजघेड़ा गांव के नजदीक केशव कालोनी में रहनेवाले मूल रूप से यूपी के बिजनौर जिले के गांव बुधा निवासी राजराम की शिकायत है कि एटीएम से पैसे निकालने के दौरान अज्ञात ने उनका कार्ड बदल लिया। बाद में खाते से 70 हजार रुपये निकाल लिए। शिकायत के आधार पर बजघेड़ा थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। बता दें कि प्रतिदिन शहर में दो से तीन धोखाधड़ी के मामले दर्ज हो रहे हैं। पुलिस लगातार लोगों से लगातार अपील कर रही है कि अपने खाते के बारे में, क्रेडिट कार्ड या डेबिट कार्ड के बारे में मोबाइल पर किसी को जानकारी न दें।

chat bot
आपका साथी