ई-संचयन नाम से ई-प्रश्न पुस्तक तैयार

जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण केंद्र (डाइट) द्वारा प्राथमिक कक्षा के लिए ई-संचयन नाम से एक ई-प्रश्न पुस्तक तैयार की गई है।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 06 Jun 2020 07:28 PM (IST) Updated:Sat, 06 Jun 2020 07:28 PM (IST)
ई-संचयन नाम से
ई-प्रश्न पुस्तक तैयार
ई-संचयन नाम से ई-प्रश्न पुस्तक तैयार

जागरण संवाददाता, गुरुग्राम: जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण केंद्र (डाइट) द्वारा प्राथमिक कक्षा के लिए ई-संचयन नाम से एक ई-प्रश्न पुस्तक तैयार की गई है। यह पुस्तक डाइट की प्राचार्य संतोष तंवर के मार्गदर्शन में बनाई गई है। डाइट प्राध्यापक आरके पुनिया ने बताया कि ई-प्रश्न पुस्तक में नए सत्र 2020-2021 के तहत कक्षा एक से पांच तक के मई माह तक के स्लेबस के प्रश्न हल सहित तैयार किए गए हैं। इस पुस्तक के जरिए विद्यार्थियों को ई-लर्निंग में मदद मिल सकेगी। इसके लिए जल्द ही विद्यार्थियों को एक गूगल लिक भी वाट्सएप व मैसेज के जरिए शेयर किया जाएगा।

उन्होंने बताया कि पुस्तक में प्रश्नों का संग्रहण इस तरीके से किया गया है कि विद्यार्थी घर बैठे आसानी से प्रश्नों के अभ्यास के साथ-साथ अपनी क्षमता का आकलन कर सकेंगे। पुस्तक में सेल्फ असेसमेंट लिक भी दिया गया है। डाइट की प्राध्यापक सवीना जोशी, सुशीला धनखड़ व आरके पुनिया द्वारा तैयार की गई यह पुस्तक कक्षावार व विषयवार मई माह तक के पाठ्यक्रम की पूरी विषयवस्तु पर आधारित स्कूल असेसमेंट टेस्ट के पैटर्न के अनुकूल प्रश्नों का संकलन है। इसकी मुख्य विशेषता यह है कि इसमें विद्यार्थी खेल-खेल में अपने शिक्षा स्तर का मूल्यांकन कर सकता है।

chat bot
आपका साथी