जन विकास रैली: झलकियां

- जनविकास रैली में सुबह आठ बजे से ही लोगों का आना शुरू हो गया था - लोग पूरे जोश के साथ रैली स्थल पर पहुंचे - रैली में भाजपा कार्यकर्ता ढोल-नगाडों की धुन पर थिरकते हुए पंडाल में पहुंचे - रैली स्थल बादशाहपुर विधानसभा क्षेत्र में होने के कारण डीजे मंत्री राव नरबीर ¨सह के लिए गाए गए गीत - महिलाएं भी गीत गाती पहुंची रैली स्थल पर

By JagranEdited By: Publish:Mon, 19 Nov 2018 07:33 PM (IST) Updated:Mon, 19 Nov 2018 07:33 PM (IST)
जन विकास रैली: झलकियां
जन विकास रैली: झलकियां

- जनविकास रैली में सुबह आठ बजे से ही लोगों का आना शुरू हो गया था

- लोग पूरे जोश के साथ रैली स्थल पर पहुंचे

- रैली में भाजपा कार्यकर्ता ढोल-नगाड़ों की धुन पर थिरकते हुए पंडाल में पहुंचे

- रैली स्थल बादशाहपुर विधानसभा क्षेत्र में होने के कारण मंत्री राव नरबीर ¨सह के लिए गाए गए गीत

- महिलाएं भी गीत गाती पहुंची रैली स्थल पर

- सुबह 11 बजे तक रैली स्थल लोगों ने भर गया था

- लोगों में इतना जोश था कि पार्किंग में खड़ी बसों पर चढ़कर काफी लोगों ने पूरे आयोजन को देखा

- कुर्सियां भरने के बाद लोगों ने मैदान के बाहर और पार्किंग एरिया में टहलते हुए पीएम को सुना

- काफी महिलाएं केसरिया रंग की साड़ी और पुरुष केसररिया रंग की पगड़ी बांध कर पहुंचे जो सभी के आकर्षण का केंद्र बने रहे

- रैली में बड़ी संख्या में नूंह व अन्य क्षेत्रों से मुस्लिम समुदाय के लोगों ने शिरकत की

- दोपहर 12.20 पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्टेज पर आने से पहले 'देखो कौन आया, भारत माता का शेर आया' के नारे लगाए जा रहे थे

- मोदी के आने के बाद लोगों ने मोदी-मोदी के नारे पूरे जोश के साथ लगाए

- पीएम काफी ने काफी देर तक सभी का अभिवादन स्वीकार करते रहे

- मुख्यमंत्री ने पीएम को पुष्प गुच्छ भेंट कर स्वागत किया

- केंद्रीय राज्यमंत्री राव इंद्रजीत ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को तलवार भेंट की

- भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सुभाष बराला ने मोदी को पगड़ी पहनाई

- मुख्य मंच पर पीएम मोदी सहित आठ नेता बैठे थे

- राव इंद्रजीत के संबोधन के दौरान उनके समर्थक ¨जदाबाद के नारे लगाते नजर आए

- मुख्यमंत्री के संबोधन के दौरान ईमानदार मुख्यमंत्री के नारे लगे

- प्रधानमंत्री के आने से जाने तक वंदेमातरम, भारत माता की जय, हर-हर मोदी घर-घर मोदी के नारे लगे।

-मंच पर भारी पड़े इंद्रजीत, जनसमूह जुटाने में भारी पड़े नरबीर, प्रोटोकोल के कारण नहीं मिल पाया राव नरबीर ¨सह को बोलने का मौका

- राव इंद्रजीत ¨सह ने माइक थामा तो नहीं लिया रुकने का नाम, डायस पर भाषण छोटा करने की पर्ची पहुंचने पर रुके राव

chat bot
आपका साथी