जलभराव वाले स्थानों को चिह्नित कर होगा बेहतर समाधान

बारिश के मौसम में जलभराव की समस्या के समाधान के लिए गठित कमेटी की दूसरी बैठक बृहस्पतिवार को सेक्टर-42 स्थित नगर निगम कार्यालय में हुई।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 11 Sep 2020 07:30 PM (IST) Updated:Fri, 11 Sep 2020 07:30 PM (IST)
जलभराव वाले स्थानों को चिह्नित कर होगा बेहतर समाधान
जलभराव वाले स्थानों को चिह्नित कर होगा बेहतर समाधान

जागरण संवाददाता, गुरुग्राम: बारिश के मौसम में जलभराव की समस्या के समाधान के लिए गठित कमेटी की दूसरी बैठक बृहस्पतिवार को सेक्टर-42 स्थित नगर निगम कार्यालय में हुई। इसकी अध्यक्षता नगर निगम की अतिरिक्त आयुक्त जसप्रीत कौर ने की। इस दौरान निर्णय लिया गया कि सेवानिवृत्त मुख्य अभियंता केके भुगड़ा से पुराने जलनिकासी वाले स्थानों के बारे में राय ली जाएगी। इसके साथ ही जलभराव की समस्या के समाधान के लिए सरकारी विभागों से सेवानिवृत्त ऐसे अभियंताओं को भी शामिल किया जाएगा, जिन्हें गुरुग्राम के बारे में बेहतर अनुभव हो। जलभराव वाले स्थानों को चिह्नित करके उनका बेहतर समाधान ढूंढा जाएगा।

बैठक में गुरुग्राम महानगर विकास प्राधिकरण (जीएमडीए) व अन्य विभागों से तालमेल करके जल निकासी के पुख्ता इंतजाम जल्द से जल्द किए जाने पर बल दिया गया। पुराने जलनिकासी मार्गों को चिह्नित किया जाएगा। यदि वहां किसी प्रकार की अड़चन होगी तो उसका समाधान किया जाएगा। प्राकृतिक नालों से अतिक्रमण हटाया जाएगा। अब तक चिह्नित स्थानों का कमेटी अगले 2-3 दिन में मौका निरीक्षण करेगी व शहर में काफी समय से रह रहे वरिष्ठ नागरिकों से राय ली जाएगी। राजस्व विभाग से भी पुराने जलनिकासी स्रोतों का पता लगाया जाएगा।

अतिरिक्त निगमायुक्त ने कहा कि पार्षदों, अधिकारियों, आरडब्ल्यूए, विशेषज्ञों व नागरिकों से सुझाव लेकर और मौका निरीक्षण करके जलनिकासी को लेकर सुनियोजित योजना तैयार की जाएगी। उन्होंने कहा कि ये सारी प्रक्रिया जल्द से जल्द की जाएगी ताकि अगली बारिश से पहले समस्या का पूर्ण समाधान किया जाएगा। बैठक में नगर निगम मुख्य अभियंता रमन शर्मा, वरिष्ठ योजनाकार संजीव मान, निगम पार्षद सीमा पाहुजा, वीरेंद्र राज यादव एवं कुलदीप सिंह बोहरा उपस्थित रहे।

chat bot
आपका साथी