443 पुलिसकर्मी हरियाणा पुलिस के बेड़े में शामिल

पुलिस प्रशिक्षण केंद्र (आरटीसी) भोंडसी में प्रशिक्षु सिपाहियों के 88वें बैच का दीक्षांत समारोह आयोजित किया गया। इस दीक्षांत समारोह में 443 प्रशिक्षु सिपाही देश सेवा की शपथ लेने के बाद हरियाणा पुलिस के बेड़े में शामिल हो गए।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 19 Dec 2020 09:06 PM (IST) Updated:Sat, 19 Dec 2020 09:06 PM (IST)
443 पुलिसकर्मी हरियाणा पुलिस के बेड़े में शामिल
443 पुलिसकर्मी हरियाणा पुलिस के बेड़े में शामिल

संवाद सहयोगी, बादशाहपुर : पुलिस प्रशिक्षण केंद्र (आरटीसी) भोंडसी में प्रशिक्षु सिपाहियों के 88वें बैच का दीक्षांत समारोह आयोजित किया गया। इस दीक्षांत समारोह में 443 प्रशिक्षु सिपाही देश सेवा की शपथ लेने के बाद हरियाणा पुलिस के बेड़े में शामिल हो गए। दीक्षांत समारोह में पुलिस महानिदेशक मनोज यादव मुख्य अतिथि रहे। उन्होंने परेड टुकड़ियों का निरीक्षण कर सलामी ली। परेड कमांडर प्रशिक्षु सिपाही अंकिता कुमारी रही।

पुलिस महानिदेशक मनोज यादव ने प्रशिक्षणार्थियों को बधाई दी और उन्हें भविष्य में प्रभावी ढंग से अपने कर्तव्यों का निर्वहन करने के गुर बताने के साथ ही अनुशासन का पाठ पढ़ाया। उन्होंने कहा कि पुलिसकर्मी आमजन की सुरक्षा के लिए लगाए जाते हैं। इसलिए जरूरी है कि वे समर्पण भाव से लोगों की मदद करें। वे जरूरतमंद व्यक्ति के साथ अच्छा व्यवहार करें और उनकी मदद करें।

कार्यक्रम के समापन अवसर पर आरटीसी भोंडसी की पुलिस अधीक्षक नाजनीन भसीन ने सभी अतिथियों का धन्यवाद किया। इस अवसर पर सेवानिवृत पुलिस महानिदेशक रेशम सिंह, पुलिस आयुक्त केके राव, एसटीएफ के डीआइजी सतीश बालन, आइआरबी भौंडसी के पुलिस महानिरीक्षक हनीफ कुरैशी, एचपीए मधुबन के डीआइजी अरूण नेहरा, पुलिस अधीक्षक कुरुक्षेत्र हिमांशु गर्ग, आइआरबी के कमांडेंट संजय अहलावत, पुलिस उपायुक्त (अपराध) राजीव देसवाल, पुलिस अधीक्षक पीटीसी सुनारिया उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी