अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट के कारण नेशनल नहीं खेल पा रही : पीवी ¨सधू

अनिल भारद्वाज, गुरुग्राम रियो ओलंपिक पदक विजेता बैड¨मटन खिलाड़ी पीवी ¨सधू पैनासोनिक बैट्री कंपनी

By JagranEdited By: Publish:Tue, 28 Mar 2017 12:57 AM (IST) Updated:Tue, 28 Mar 2017 12:57 AM (IST)
अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट के कारण नेशनल नहीं खेल पा रही : पीवी ¨सधू
अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट के कारण नेशनल नहीं खेल पा रही : पीवी ¨सधू

अनिल भारद्वाज, गुरुग्राम

रियो ओलंपिक पदक विजेता बैड¨मटन खिलाड़ी पीवी ¨सधू पैनासोनिक बैट्री कंपनी की ब्रांड एंबेसडर बन गई हैं। वह सोमवार को शहर के एक होटल में आयोजित पैनासोनिक कंपनी के प्रोग्राम शामिल होने पहुंची थीं। ¨सधू ने इस मौके पर कहा कि बैड¨मटन को बढ़ावा देने के लिए नेशनल स्तर पर खेलने का बहुत मन करता है लेकिन इंटरनेशनल टूर्नामेंट की तैयारी के कारण नेशनल मे नहीं खेल पा रही हूं। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ज्यादा टूर्नामेंट आयोजित होते हैं। इसकी तैयारी करने के लिए बहुत मेहनत करनी होती है।

¨सधू ने कहा कि रियो पदक एक-दो वर्ष की मेहनत नहीं है। यह एक लंबे समय की मेहनत का फल है। कोई भी मेडल कुछ दिनों व महीनों की प्रैक्टिस से नहीं जीता जा सकता। उन्होंने बताया कि दिल्ली में 28 मार्च से शुरू हो रही इंडियन ओपन सुपर सीरीज में उनका मुकाबला साइना नेहवाल के साथ हो सकता है। यह बड़ा मुकाबला होगा। इस टूर्नामेंट में नेहवाल के अलावा कई बड़े खिलाड़ी शामिल होंगे और हर मुकाबला बड़ा होगा। आप यह सोच कर मैच को हल्के में नहीं ले सकते कि आपके सामने कम रैं¨कग का खिलाड़ी है। हर मुकाबला एक चैंपियन की तरह खेलना होगा। ¨सधू ने एक सवाल पर कहा कि चीन, जापान, कोरिया, स्पेन के खिलाड़ियों मुकाबले भारतीय फिटनेस में कमजोर नहीं है लेकिन उनका मुकाबला करने के लिए ज्यादा मेहनत करनी होगी। इस मौके पर कंपनी के भारत में कंट्री हेड मनीष शर्मा भी उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी