ईमानदारी से हर क्षेत्र में बनेगी पहचान: ठाकुर

जागरण संवाददाता, गुरुग्राम : जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण के चेयरमैन व जिला एवं सत्र न्यायाधीश हरनाम

By Edited By: Publish:Thu, 08 Dec 2016 08:09 PM (IST) Updated:Thu, 08 Dec 2016 08:09 PM (IST)
ईमानदारी से हर क्षेत्र में बनेगी पहचान: ठाकुर

जागरण संवाददाता, गुरुग्राम : जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण के चेयरमैन व जिला एवं सत्र न्यायाधीश हरनाम ¨सह ठाकुर ने कहा कि ईमानदारी से काम करने पर किसी भी क्षेत्र में पहचान बन सकती है। आवश्यकता है किसी भी कार्य को निष्ठापूर्वक करने की।

ये विचार जिला एवं सत्र न्यायाधीश हरनाम ¨सह ठाकुर ने बृहस्पतिवार को जिला बार एसोसिएशन द्वारा नए अधिवक्ताओं को सदस्यता कार्ड प्रदान करने के लिए अदालत परिसर में आयोजित कार्यक्रम में व्यक्त किए। उन्होंने कहा कि बार एवं बेंच के बीच हमेशा ही बेहतर तालमेल होना चाहिए। तभी मामलों का निपटारा समय पर बेहतर तरीके से होगा। नए अधिवक्ताओं के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए ठाकुर ने कहा कि वे यदि बेहतर तरीके से काम करें तो इससे उनकी भी पहचान बनेगी और जिला अदालत का भी नाम रोशन होगा। एसोसिएशन के प्रधान पर्वत ¨सह ठाकरान एवं सचिव नवीन यादव ने नए अधिवक्ताओं से ईमानदारी से अपना काम करने की अपील की।

इस मौके पर अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश एसके शर्मा, आरपी गोयल, रजनी यादव सहित कई न्यायाधीश के अलावा एसोसिएशन के उपप्रधान जितेंद्र कौशिक, संयुक्त सचिव निर्मला रंजन, पूर्व प्रधान संतोख ¨सह, वरिष्ठ अधिवक्ता एसएस चौहान, सूबे ¨सह यादव, सतबीर ¨सह, नीरज गंडास, विनोद राव एवं सीके शर्मा आदि उपस्थित थे।

कार्यक्रम में 80 नए अधिवक्ताओं को एसोसिएशन का सदस्यता कार्ड दिया गया।

chat bot
आपका साथी