हल्की ठंड के बीच मस्त राहगीरी

जासं, गुरुग्राम : राहगीरी सर्दी की शुरुआत के साथ सुंदर होने लगी है। लोग साइक्लिंग, दौड़, डांस, एरोबि

By Edited By: Publish:Sun, 23 Oct 2016 08:41 PM (IST) Updated:Sun, 23 Oct 2016 08:41 PM (IST)
हल्की ठंड के बीच मस्त राहगीरी

जासं, गुरुग्राम : राहगीरी सर्दी की शुरुआत के साथ सुंदर होने लगी है। लोग साइक्लिंग, दौड़, डांस, एरोबिक्स, योग का आनंद लेने के साथ एक दूसरे से गपशप का भी खूब आनंद लेते हैं। राहगीरी में बुजुर्गो के लिए कार्यक्रमों को देखना एक बेहतर अनुभव होता है। वे एक दूसरे से बातें करते हैं और डांस करते युवाओं को देखते हैं। राहगीरी दीपावली पर स्वच्छता अभियान और दीपावली मेलों को लेकर चर्चा का भी केंद्र बनी हुई है। राहगीरी स्थल पर विभिन्न सोसायटियों में होने वाले दीपावली मेले को लेकर लोग उत्सुक नजर आए। कुछ बच्चे और युवा स्टंट दिखाने में व्यस्त थे। बच्चों के लिए दौड़ का भी आयोजन किया गया। राहगीरी में धीरे-धीरे लोगों की संख्या बढ़ रही है, हालांकि दूर दराज से आने वालों की संख्या निशुल्क साइकिल की उपलब्धता नहीं होने के कारण घटी है। पहले नगर निगम फिर एक स्वयंसेवी संस्थान लोगों को चलाने के लिए साइकिल उपलब्ध कराता था।

chat bot
आपका साथी