लीग में हरियाणा टीम की दूसरी बड़ी जीत

जासं, गुरुग्राम : उड़ीसा के शहर कटक में खेली जा रही इंडियन वुमेन क्लब फुटबॉल लीग में हरियाणा के एएफस

By Edited By: Publish:Thu, 20 Oct 2016 02:26 PM (IST) Updated:Thu, 20 Oct 2016 02:26 PM (IST)
लीग में हरियाणा टीम की दूसरी बड़ी जीत

जासं, गुरुग्राम : उड़ीसा के शहर कटक में खेली जा रही इंडियन वुमेन क्लब फुटबॉल लीग में हरियाणा के एएफसी हरियाणा क्लब की टीम ने केरल के क्वा‌र्ट्स फुटबॉल क्लब टीम को 5-0 से हराकर कर दूसरी बड़ी जीत दर्ज की। टीम की खिलाड़ी दीपिका ने 3 गोल दागकर अपनी हैट्रिक पूरी की। टीम के अन्य खिलाड़ी निशा व संजू ने 1-1 गोल किया। प्रशिक्षक प्रशिक्षक अनिल ढुल ने कहा कि हरियाणा टीम ने मैच में पूरी तरह से कब्जा जमाए रखा। केरल टीम पूरे मैच में मुकाबले में नहीं दिखी।

भारतीय फुटबॉल महासंघ की तरफ से आयोजित इस लीग में देश के बेस्ट दस क्लब टीमें शामिल की गई हैं। जिनमें 17 से 26 अक्टूबर तक मुकाबले चलेंगे। इससे पहले हरियाणा टीम ने अपने पहले मुकाबले में बाडी लाइन महाराष्ट्र टीम को 4-0 से हराया था।

-------------

टीम की दो बड़ी जीत ने देश को दिखा दिया है कि हरियाणा में फुटबॉल का स्तर किस स्तर पर है। अगर टीम चैंपियन बनती है तो यह हरियाणा को बहुत आगे लेकर जाएगा।

-सुनील भारद्वाज, भारतीय फुटबॉल संघ, एक्जीक्यूटिव कमेटी मेंबर व हरियाणा फुटबॉल एसोसिएशन के पूर्व महासचिव।

chat bot
आपका साथी