तपती धूप में लोगों को मिलेगी छांव

जासं, गुड़गांव : प्रशासन को भले ही तपती धूप व बरसात में सड़क पर खड़े होकर वाहन का इंतजार करने वालों की

By Edited By: Publish:Sun, 24 May 2015 06:48 PM (IST) Updated:Sun, 24 May 2015 06:48 PM (IST)
तपती धूप में लोगों को मिलेगी छांव

जासं, गुड़गांव : प्रशासन को भले ही तपती धूप व बरसात में सड़क पर खड़े होकर वाहन का इंतजार करने वालों की पीड़ा का एहसास न हो, लेकिन सामाजिक संगठनों से जुडे़ लोगों को है। तभी वह अपने स्तर पर सहयोग लेकर बस क्यू शेल्टर बनवा रहे हैं।

शहर के कई इलाकों में यह पहल हो चुकी है। सरस्वती एंकलेव में भी यह सुविधा हो गई है। यहां की मुख्य सड़क पर सरस्वती एंकलेव विकास मंच की ओर बस क्यू शेल्टर तैयार कराया गया है, जिसमें सबसे अधिक भागेदारी ब्रह्मा यादव व उनकी टीम की है। ब्रह्मा ने बताया कि वह कई साल से देख रहे थे कि कालोनी के लोग खास कर महिलाएं व उनके बच्चे स्कूली बस का धूप में खड़े होकर इंतजार करते हैं। लोग परेशान हो जाते थे। इसके चलते ही बस क्यू शेल्टर बनवाने की सोची। इसे आम लोगों के लिए खोल भी दिया गया है। वहीं कालोनी निवासी जयराम, सुरेंद्र व अनिल ने इस सुविधा के लिए धन्यवाद दिया।

chat bot
आपका साथी