राहगीरी दिवस समारोह में शामिल होंगे मुख्यमंत्री

जागरण संवाददाता, गुड़गांव : सुशांत लोक में इस बार राहगीरी दिवस समारोह खास होगा। इसमें भाग लेने के

By Edited By: Publish:Fri, 17 Apr 2015 08:37 PM (IST) Updated:Fri, 17 Apr 2015 08:37 PM (IST)
राहगीरी दिवस समारोह में शामिल होंगे मुख्यमंत्री

जागरण संवाददाता, गुड़गांव : सुशांत लोक में इस बार राहगीरी दिवस समारोह खास होगा। इसमें भाग लेने के लिए प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहरलाल खट्टर पहुंचेंगे। साथ ही केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री थावर चंद गहलोत, केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर एवं प्रदेश की समाज कल्याण मंत्री कविता जैन एवं जिले के विधायक भी शामिल होंगे। इस बार की राहगीरी में आम लोगों के साथ-साथ नि:शक्त व्यक्ति भी बढ़-चढ़कर भाग लेंगे। आयोजन को लेकर शुक्रवार को केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय के अधीन कार्यरत विकलांग जन सशक्तिकरण विभाग, गुड़गांव जिला प्रशासन व गुड़गांव पुलिस द्वारा सभी तैयारियों की समीक्षा की गई।

राहगीरी दिवस कार्यक्रम के बारे में पत्रकारों से बातचीत में सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय के अधीन कार्यरत विकलांग जन सशक्तिकरण विभाग (डीईपीडब्ल्यूडी) के संयुक्त सचिव मुकेश जैन ने बताया कि इस बार की राहगीरी में नि:शक्त व्यक्तियों द्वारा किया जाने वाला व्हील चेयर डांस, दृष्टिहीन व्यक्ति क्रिकेट तथा फुटबाल खेलते दिखाई देंगे। इसी प्रकार दृष्टिहीन प्रशिक्षिका की देखरेख में ऐरोबिक्स का प्रदर्शन, बौद्धिक रूप से अक्षम व्यक्तियों का योग प्रदर्शन देखने को मिलेगा। नि:शक्त व्यक्तियों का कबड्डी मैच, मूक-बधिर व्यक्तियों द्वारा शिव स्तुति व पंजाबी भांगड़ा कार्यक्रम के आकर्षण के केंद्र होंगे। इसके अलावा किस प्रकार आर्ट थैरेपी से डिप्रेशन को दूर किया जा सकता है, इस बारे में जानकारी दी जाएगी। नि:शक्त व्यक्तियों के बारे में जो सोच तथा पूर्वाग्रह लोगों के मन मे है, वह सब इस कार्यक्रम से दूर होंगे। मुख्यमंत्री द्वारा 100 से 150 निशक्त लोगों को ट्राइसाइकिल, व्हील चेयर, मंद बुद्धि व्यक्तियों को किट व हियरिंग ऐड वितरित की जाएगी। राहगीरी को मनमोहक बनाने के लिए सशस्त्र सीमा बल के तीन बैंड तथा आईटीबीपी का एक बैंड भी आएगा। प्रतिभागियों को लगभग 2000 रंग बिरंगे गुब्बारे भी दिए जाएंगे। गुड़गांव के जिला उपायुक्त टीएल सत्यप्रकाश ने बताया कि इस बार राहगीरी दिवस का आयोजन केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय द्वारा किया जा रहा है। स्थानीय स्तर पर जो भी सहयोग हो सकेगा वह जिला प्रशासन मंत्रालय को देगा। उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम में लगभग 150 वालंटियर की डयूटी लगाई गई है। बैठक में आबकारी एवं कराधान उपायुक्त (कराधान पूर्वी) केएस मलिक, क्षेत्रीय परिवहन प्राधिकरण के सचिव सुशील सारवान एवं डीईपीडब्ल्यूडी से संजय सिंह आदि शामिल हुए।

chat bot
आपका साथी