'ई-आधार' की मान्यता आधार के बराबर: एडीसी

By Edited By: Publish:Tue, 28 May 2013 07:45 PM (IST) Updated:Tue, 28 May 2013 07:46 PM (IST)
'ई-आधार' की मान्यता आधार के बराबर: एडीसी

वरिष्ठ संवाददाता, गुड़गांव : भारत सरकार की अधिसूचना के अनुसार 'ई-आधार' की मान्यता वास्तविक आधार के बराबर ही है। इस आयोजित बैठक की अध्यक्षता एडीसी पंकज ने की। इस अवसर पर रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन तथा एनरोलमेंट एजेंसियों के प्रतिनिधि भी मौजूद थे।

एडीसी पंकज ने एजेंसियों को निर्देश दिए कि उनके सेंटर पर जो भी व्यक्ति आधार नंबर के लिए अपना एनरोलमेंट करवाने आए, उसे पावती स्लिप अवश्य दें, जिस पर अंकित नंबर से वह व्यक्ति अपने आधार कार्ड की स्थिति वेबसाइट से पता कर सके। गुड़गाव में वर्तमान में आधार के लिए 8 एजेंसिया एनरोलमेंट का कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि ग्रुप हाउसिंग सोसायटियों के लिए एक कार्यक्रम तैयार किया जाएगा। उन्होंने कहा कि आरडब्ल्यूए भी अपनी ओर से एनरोलमेंट एजेंसियों को उनके यहा आने पर पूरा सहयोग दें। जिला में विभिन्न एनरोलमेंट एजेंसियों तथा आरडब्ल्यूए और कॉरपोरेट कंपनियों के बीच तालमेल के लिए नगराधीश अनु को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। यूआइडीएआइ के उपनिदेशक वीपी त्यागी ने बैठक में बताया कि कोई भी व्यक्ति, चाहे किसी भी क्षेत्र का रहने वाला हो, आधार के लिए अपना एनरोलमेंट करवा सकता है।

मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर

chat bot
आपका साथी