धुंध ने रोकी रफ्तार, सड़कों पर रैंगते हुए निकले वाहन

जागरण संवाददाता फतेहाबाद पिछले 10 दिनों से मौसम अलग-अलग रंग दिखा रहा है। कभी बरसात क

By JagranEdited By: Publish:Wed, 13 Jan 2021 05:12 AM (IST) Updated:Wed, 13 Jan 2021 05:12 AM (IST)
धुंध ने रोकी रफ्तार, सड़कों पर रैंगते हुए निकले वाहन
धुंध ने रोकी रफ्तार, सड़कों पर रैंगते हुए निकले वाहन

जागरण संवाददाता, फतेहाबाद : पिछले 10 दिनों से मौसम अलग-अलग रंग दिखा रहा है। कभी बरसात, कभी धुंध तो कभी शीतलहर। अब फिर आने वाले समय में मौसम बदलेगा। मंगलवार को धुंध इतनी अधिक थी कि 100 मीटर आगे कुछ भी दिखाई नहीं दे रहा था। मौसम विशेषज्ञों ने एक दिन पहले ही आशंका जताई थी कि हवा की गति कम होने के कारण मंगलवार को धुंध छाएगी। सुबह इतनी अधिक धुंध थी कि सड़कों पर वाहन रेंगते हुए चल रहे थे। हालांकि जिले में किसी प्रकार का हादसा नहीं हुआ है। वही आने वाले कुछ दिनों तक ऐसा ही मौसम रहने वाला है। मंगलवार को न्यूनतम तापमान 2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया तो एक दिन पूर्व से 2 डिग्री कम है। वहीं अधिकतम तापमान 15 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है जो एक दिन पूर्व की अपेक्षा एक डिग्री कम है। वही बुधवार दोपहर को बादल भी छाएंगे। ऐसे में ठंड से कुछ राहत भी मिलेगी।

-------------------------------

ठंड से सरसों व गेहूं को मिलेगा फायदा

पिछले 10 दिनों से मौसम परिवर्तन होने के कारण फसलों पर इसका असर देखने को मिल रहा है। सब्जियों की फसलों पर प्रभाव पड़ रहा है तो गेहूं व सरसों की फसलों के लिए फायदेमंद है। गांव धांगड़ के किसान रमेश कुमार, सुरेश कुमार, सुरजीत सिंह, अजय सिंह, अनिल कुमार ने बताया कि हर साल जनवरी महीने में ऐसा ही मौसम रहता है। लेकिन इस बार अधिक ठंड है। अगर फरवरी महीने तक ऐसी ही ठंड रहेगी तो गेहूं व सरसों की फसलें अच्छी होगी।

-------------------------------

वाहन चलाते समय ये रखे सावधानियां

-वाहन की गति कम रहे।

-धुंध में फॉग लाइट का प्रयोग करे।

-एक दूसरे वाहन को क्रॉस ना करे।

-सड़क किनारे वाहन को खड़ा ना करे।

-अगर धुंध अधिक है तो आपातकालीन में ही सफर करे।

----------------------------------------

अगले कुछ दिनों तक ऐसा ही मौसम रहेगा। यह ठंड गेहूं व सरसों की फसलों के लिए फायदेमंद है। वही सब्जी का ध्यान रखे। शाम के समय सिचाई करते रहेंगे तो सब्जी की फसल भी खराब नहीं होगी।

डा. भीम सिंह

एसडीओ कृषि विभाग फतेहाबाद।

chat bot
आपका साथी