तालाबंदी में शिक्षा की हजारों ख्वाहिशें, बेबसी का मर्ज

जागरण संवाददाता फतेहाबाद जिले में 38 ऐसे राजकीय प्राथमिक पाठशाला हैं जहां 25 से कम ब

By JagranEdited By: Publish:Fri, 31 Jan 2020 12:02 AM (IST) Updated:Fri, 31 Jan 2020 12:02 AM (IST)
तालाबंदी में शिक्षा की हजारों ख्वाहिशें, बेबसी का मर्ज
तालाबंदी में शिक्षा की हजारों ख्वाहिशें, बेबसी का मर्ज

जागरण संवाददाता, फतेहाबाद :

जिले में 38 ऐसे राजकीय प्राथमिक पाठशाला हैं जहां 25 से कम बच्चों की संख्या है। नए सत्र में इन स्कूलों पर ताला लटक जाएगा। निदेशालय ने सूची जारी कर आदेश दे दिए हैं कि इन स्कूलों को नए सत्र से बंद कर दिया जाएगा। इनके विद्यार्थी नजदीकी पाठशाला में मर्ज कर दिये जाएंगे। जाहिराना तौर पर शिक्षा विभाग की तालाबंदी की नीति में गांव से ही प्राथमिक शिक्षा की हजारों ख्वाहिशें धड़ाम होंगी। उधर, बेबसी के इस मर्ज को निदेशालय ने शिक्षा में सुधार से जोड़कर कमजोर तर्क दिया है।

दरअसल, शिक्षा निदेशालय जिन स्कूलों को बंद करने जा रही है वहां बच्चों की संख्या कम है। यहां के अध्यापकों को पहले ही फरमान सुनाया गया था कि वे अपने स्कूल में बच्चे लाने का प्रयास करें। लेकिन ऐसा नहीं हो सका। अब इन स्कूलों पर ताला लगा दिया जाएगा। कुछ स्कूलों के भवन तो चकाचक भी हैं। ऐसे में अगर स्कूल बंद हो गए तो बिल्डिग भी जर्जर हो जाएगी। वहीं राजकीय प्राथमिक शिक्षक संघ इसका विरोध कर रहा है। पिछले साल भी इन स्कूलों को बंद करने के आदेश आए थे। लेकिन विरोध के कारण फैसला वापस ले लिया था।

--------------------------------------------

जिले में ये स्कूल होंगे बंद

स्कूल बच्चे अध्यापक

कासिमपुर, जाखल 5 2

ढाणी मूसा, फतेहाबाद 6 2

ढाणी कंबोज, भूना 6 2

ढाणी इंदाछोई, टोहाना 6 1

ढाणी लाखूवाली, टोहाना 7 2

ढाणी गिरोना, टोहाना 7 2

ढाणी बिश्नोईन, भूना 9 2

ढाणी बनमंदोरी भट्टूकलां 10 2

चिल्लीवाली, टोहाना 10 2

ढाणी गिल्लाखेड़ा, फतेहाबाद 11 2

भूरथली, जाखल 11 2

अलीचुघ, फतेहाबाद 12 2

ढाणी चाननराम, भट्टूकलां 12 2

नडैल, जाखल 12 2

कलेंदरखेड़ा, रतिया 12 2

कोठी मोडावाला, टोहाना 12 2

गढ़ चंदरी, फतेहाबाद 13 2

ढाणी महताब, भट्टकलां 13 2

ब्राहमणखेड़ा, भूना 13 2

ढाणी सोहन सिंह, रतिया 13 0

देशमह नगर, टोहाना 13 2

सनियाना नगर कोठी, भूना 14 2

ढाणी भादवान, फतेहाबाद 16 2

पलट ब्राह्मणवाला, रतिया 17 2

ढाणी चानचक, फतेहाबाद 18 2

नानकसरी, फतेहाबाद 18 2

ढाणी एसआर डेलू, फतेहाबाद 19 2

ढाणी कारीपुरा, रतिया 19 2

ढाणी मेहूवाला, भट्टकलां 20 2

ढाणी साधनवास, जाखल 20 2

ढाणी जमालपुरी, टोहाना 20 2

ढाणी शक्तिनगर, भट्टूकलां 21 2

बुआन कोठी, भूना 21 2

निमडी, रतिया 22 2

पंडरी, रतिया 22 2

ढाणी पालूवाला, भूना 23 2

रायपुर, रतिया 23 2

ढाणी नथवान, रतिया 24 2

नोट: ये सभी राजकीय प्राथमिक पाठशाला है।

-------------------------------------------

शिक्षा निदेशालय ने जो फैसला लिया है वो गलत है। आरटीई में भी है कि डेढ़ किलोमीटर से अधिक दूर बच्चों को पढ़ने के लिए नहीं जाना पड़े। लेकिन अगर ये स्कूल बंद हो गए तो बच्चों को दो से तीन किलोमीटर दूर स्कूलों में जाना पड़ेगा। जिसका हमारा संघ विरोध करेगा। इन स्कूलों को किसी भी सूरत में बंद नहीं होने दिया जाएगा। जहां कितने भी धरना प्रदर्शन क्यों ना करना पड़े।

देवेंद्र सिंह दहिया

मुख्य सलाहकार राजकीय प्राथमिक शिक्षक संघ हरियाणा।

---------------------------------

शिक्षा निदेशालय ने हम से रिपोर्टर मांगी थी। जिले में 38 राजकीय प्राथमिक पाठशाला सामने आई है जहां 25 से कम बच्चों की संख्या है। निदेशालय ने अब कहा कि इसे बंद किया जाए। जल्द ही इसकी फाइनल रिपोर्ट तैयार कर ली जाएगी। जो स्कूल बंद होंगे उनके आस-पास ही इन स्कूलों को मर्ज किया जाएगा। बच्चों की पढ़ाई बाधित नहीं होगी। वहीं अध्यापकों को भी दूसरे स्कूलों में भेज दिया जाएगा।

देवेंद्र कुंडू, जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी फतेहाबाद।

chat bot
आपका साथी