सीनियर वर्ग में शारदा स्कूल की टीम और जूनियर वर्ग में माउंट लिट्रा स्कूल की टीम रही अव्वल

भारत विकास परिषद् की शाखा द्वारा भारत को जानो प्रतियोगिता व प

By JagranEdited By: Publish:Mon, 05 Nov 2018 05:02 PM (IST) Updated:Mon, 05 Nov 2018 05:02 PM (IST)
सीनियर वर्ग में शारदा स्कूल की टीम और जूनियर वर्ग में माउंट लिट्रा स्कूल की टीम रही अव्वल
सीनियर वर्ग में शारदा स्कूल की टीम और जूनियर वर्ग में माउंट लिट्रा स्कूल की टीम रही अव्वल

जागरण संवाददाता, फतेहाबाद :

भारत विकास परिषद् की शाखा द्वारा भारत को जानो प्रतियोगिता व प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। सीनियर ओर जूनियर वर्ग में हुई प्रतियोगिता में विभिन्न स्कूलों की टीमों ने भाग लिया। आयोजित समारोह में जिला शिक्षा अधिकारी दयानंद सिहाग ने बतौर मुख्यातिथि भाग लिया। इस अवसर पर एमएम एजुकेशन सोसायटी के आत्मप्रकाश बतरा, सरपंच गुलशन चौधरी, सरपंच रोशनलाल, सरपंच राधेश्याम खिचड़, केबी गोदारा रिटार्यड प्रबंधक पीएनबी व टीडी मेहता ने बतौर विशिष्ट अतिथि भाग लिया। समारोह की अध्यक्ष्ता शाखाध्यक्ष राकेश मखीजा ने की व मंच संचालन सचिव विजय जग्गा ने किया। समारोह में परिषद् के क्षेत्रीय संस्कार मंत्री सीपी आहूजा, प्रांतीय अध्यक्ष केके अरोड़ा, प्रांतीय सचिव जियालाल बंसल, ललित चौपड़ा प्रांतीय संयोजक भारत को जानो की गरिमापूर्ण उपस्थित रही। सेमीफाइनल राउंड के बाद फाइनल राउंड हुआ। जिसमें अव्वल प्रदर्शन करते हुए सीनियर वर्ग में शारदा सीनियर सेकेंडरी स्कूल की टीम प्रथम, टैगोर मॉडल स्कूल की टीम द्वितीय व गांधी विद्या मंदिर स्कूल की टीम तृतीय स्थान पर रही। जूनियर वर्ग में माउंट लिट्रा जी स्कूल की टीम प्रथम, टैगोर माडल स्कूल की टीम द्वितीय व गांधी विद्या मंदिर स्कूल की टीम तृतीय स्थान पर रही। इस अवसर पर परिषद् के प्रोजेक्ट चेयरमैन पुनीत बंसल, दीपक प्रजापति व सतीश चौधरी के अलावा परिषद सदस्य राजकुमार टुटेजा, विजय मेहता, गगनदीप गिरधर, अ‌र्श्वनी कंपानी, अंकित शर्मा, संदीप बंसल, ललित मेहता, संस्करण वर्मा, डा. राकेश रैना, केएल सहगल, डॉ. पवन धूडिया, दिनेश नागपाल व राजीव मक्कड़, महिला शाखा अध्यक्ष नीलम मेहता, सरिता गुलाटी, प्रतिभा मखीजा व रजनी सहित अन्य गणमान्य शैलेन भास्कर, हरदीप भ्याना,गुरमीत नामधारी, चंद्रमोहन सहित कई लोग उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी