शिक्षक पर बच्चे की पिटाई का आरोप, दो दिन से चल रहे समझौता के प्रयास

शहर के टोहाना रोड स्थित एक निजी स्कूल में पांचवीं कक्षा में पढ़ने वाले

By JagranEdited By: Publish:Sun, 02 Sep 2018 10:42 PM (IST) Updated:Sun, 02 Sep 2018 10:42 PM (IST)
शिक्षक पर बच्चे की पिटाई का आरोप, दो दिन से चल रहे समझौता के प्रयास
शिक्षक पर बच्चे की पिटाई का आरोप, दो दिन से चल रहे समझौता के प्रयास

संवाद सूत्र, रतिया: शहर के टोहाना रोड स्थित एक निजी स्कूल में पांचवीं कक्षा में पढ़ने वाले एक छात्र ने अपने ही स्कूल के अध्यापक पर डंडों से पीटने का आरोप लगाया है। बच्चे को शनिवार देर शाम को परिजनों ने अस्पताल में दाखिल करवाया और घटना की सूचना पुलिस को दे दी। वही निजी स्कूल के अध्यापक सोनू ने आरोपों को निराधार बताते हुए कहा कि उन्हें फंसाने की साजिश रची जा रही है। बच्चे के परिजनों का कहना है कि शनिवार सुबह ही स्कूल में पढ़ने गया था। सोनू नामक टीचर ने उसे बिना वजह पीटा। बच्चे के पिता ने आरोप लगाया कि अध्यापक ने छात्र को 2 बजे छुट्टी होने के बावजूद भी बच्चे को घर नहीं जाने दिया। होमवर्क का बहाना लगाकर स्कूल में ही बिठाए रखा। उन्होंने फोन करके स्कूल से पूछा तो उन्होंने बताया कि वह स्कूल में अपना होमवर्क कर रहा है, इसलिए 5 बजे उसकी छुट्टी की जाएगी। जब वह घर आया तो वह काफी रोया और अपनी चोट के निशान दिखाते हुए अध्यापक पर पीट कर घायल करने का आरोप लगाया। इधर, इस संदर्भ में अध्यापक सोनू का कहना है कि शनिवार को इस बच्चे का किसी दूसरे बच्चे के साथ झगड़ा हुआ था। इसके बाद इस बच्चे की मां स्कूल में आई थी। उसने ही अपने बेटे की पिटाई करते हुए यह धमकी दी थी कि वह उनके खिलाफ पुलिस को शिकायत करेगी। चौकी इंचार्ज ओमप्रकाश ने बताया कि इस मामले में दोनों ही पक्षों से शिकायत मिली हैं। हम जांच कर रहे हैं कि इस मामले की सच्चाई क्या है। उसी अनुसार कार्रवाई होगी। इस मामले में दोनों पक्षों के बीच समझौते के प्रयास भी चल रहे हैं। शनिवार से बच्चे के परिजन इसी असमंजस में हैं कि शिक्षक के खिलाफ कार्रवाई करवाई जाए या समझौता कर लिया जाए। इसलिए पुलिस के स्तर पर कार्रवाई पें¨डग है।

chat bot
आपका साथी