विद्यार्थियों ने रैली निकाल मतदान के प्रति किया जागरूक

संवाद सूत्र टोहाना 12 मई को लोकसभा के लिए हरियाणा में हो रहे चुनाव के लिए एसएस पब्लि

By JagranEdited By: Publish:Fri, 10 May 2019 06:08 PM (IST) Updated:Fri, 10 May 2019 11:11 PM (IST)
विद्यार्थियों ने रैली निकाल मतदान के प्रति किया जागरूक
विद्यार्थियों ने रैली निकाल मतदान के प्रति किया जागरूक

संवाद सूत्र, टोहाना :

12 मई को लोकसभा के लिए हरियाणा में हो रहे चुनाव के लिए एसएस पब्लिक स्कूल के बच्चों ने सौ फीसद मतदान को लेकर जागरूकता रैली निकाली। रैली को प्रार्चाय धर्मपाल सैनी व निदेशक बलजीत सैनी ने झंडी दिखाकर रवाना किया। जिसका नेतृत्व अध्यापक राममेहर, रवि सैनी, सतीश कुमार, कमलेश, नीतू, गेजा व पूजा ने किया। यह रैली सैनी मोहल्ला, चंडीगढ़ रोड, सपड़ा मुहल्ला, पुरानी सब्जी मंडी से होते हुए एसएस पब्लिक स्कूल में पहुंची। इस दौरान बच्चों ने 100 फीसद मतदान के पक्ष में नारे लगाये। छोड़ो अपने सारे काम-पहले चलो करें मतदान। यह है सब की जिम्मेदारी-डाले वोट सभी नर-नारी। जागरूक देश की एक ही पहचान-शत-प्रतिशत हो मतदान। वोट करें वफ ादारी से-चयन करें समझदारी से। मतदान आपका हक है और जिम्मेवारी भी। दसवीं कक्षा की छात्रा नैंसी ने लोगों को एक मजबूत सरकार बनाने के लिए 100 फीसद मतदान की अपील की। वहीं दसवीं कक्षा की छात्रा सलोनी ने मतदाताओं से अपील की कि वह अपना वोट किसी लालच में आकर नहीं दे। इस जागरूकता रैली के दौरान बच्चों में काफी उत्साह था।

-----------------------------

पतंजलि योग समिति ने किया 100 फीसद मतदान का आह्वान

पतंजलि योग समिति के तत्वाधान में हर्बल पार्क में 100 फीसद मतदान कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमे पतंजलि योग समिति के अध्यक्ष बलविद्र सिंह, तरुण भाटिया, रविद्र गोयल, विनोद व चंदन ने उपस्थित लोगों को उनके वोट का महत्व समझाया। वहीं उन्हें राष्ट्रहित में वोट करने की अपील की। तरुण भाटिया ने लोगों को स्वयं तथा अपने परिवार, पास पड़ोस के लोगों को वोटिग के दिन मतदान केंद्र पर जाकर देशहित में मतदान करने के लिए प्रेरित किया। उपस्थित लोगों ने पूरे जोश के साथ भारत माता की जय के नारे लगाए।

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप

chat bot
आपका साथी