सक्षम योजना का मिला लाभ, छह सालों में 33.75 करोड़ रुपये का जारी हुआ बेरोजगारी भत्ता

जागरण संवाददाता फतेहाबाद प्रदेश सरकार ने 1 नवंबर 2016 को सक्षम योजना शुरू की। ऐसे मे

By JagranEdited By: Publish:Tue, 28 Jun 2022 11:50 PM (IST) Updated:Tue, 28 Jun 2022 11:50 PM (IST)
सक्षम योजना का मिला लाभ, छह सालों में 33.75 करोड़ रुपये का जारी हुआ बेरोजगारी भत्ता
सक्षम योजना का मिला लाभ, छह सालों में 33.75 करोड़ रुपये का जारी हुआ बेरोजगारी भत्ता

जागरण संवाददाता, फतेहाबाद :

प्रदेश सरकार ने 1 नवंबर 2016 को सक्षम योजना शुरू की। ऐसे में छह बीत गए है। इस समय युवाओं को रोजगार नहीं मिल रहा है, लेकिन सक्षम योजना इन युवाओं के लिए कारगर साबित हो रही है। छह सालों में करीब 33 करोड़ रुपये का बेरोजगारी भत्ता जारी किया जा चुका है। वहीं 29 करोड़ से अधिक का मानदेय अब तक इन युवाओं को मिल चुका है।

अगर किसी को सक्षम योजना या फिर सरकारी नौकरी लेनी है तो उसका नाम रोजगार कार्यालय में पंजीकृत होना चाहिए। पहले एक समय था जब युवाओं ने रोजगार कार्यालय में अपना नाम दर्ज करवाना बंद कर दिया था, लेकिन जब से सक्षम योजना शुरू हुई है तो युवाओं की संख्या भी बढ़ी हैं। यही कारण है कि पिछले कुछ दिनों से लगातार युवाओं की लंबी लाइनें लग रही है। युवा खुद मान रहे है कि बेशक उन्हें रोजगार न मिल रहा है लेकिन सक्षम योजना के तहत उनका मानदेय के साथ रोजगार भत्ता भी मिल रहा है। 100 घंटे काम के साथ मिल रहे छह हजार रुपये प्रति महीने

1 नवंबर 2016 को सक्षम योजना शुरू की थी। ऐसे में युवाओं को एक महीने के अंदर 100 घंटे का रोजगार दिया जाता है। उसे मानदेय के अलावा रोजगार भत्ता भी मिलता है। प्रति महीने उसे छह हजार रुपये दिए जाते है। अगर महीने में 100 घंटे से कम काम करता है तो उसे छह हजार रुपये से मानदेय काटा जाएगा। लेकिन उसे रोजगार भत्ता पूरा दिया जाएगा। फतेहाबाद जिले की बात करे तो इस समय 2265 युवा सक्षम योजना का लाभ ले रहे है और जिले के विभिन्न विभागों में कार्यरत है। इन युवाओं को एक महीने में 100 घंटे काम करना होता है। जिले में 14707 युवा पंजीकृत

फतेहाबाद जिले में 14707 युवा पंजीकृत है। 3000 युवा इससे पहले विभिन्न विभागों में काम ले चुके है। इस समय 2265 विभिन्न कार्यालयों में काम कर रहे है। अब तक इन जिलों के युवाओं को 33 करोड 75 लाख रुपये का बेरोजगारी भत्ता दिया जा चुका है। वहीं इन युवाओं को 29.73 करोड़ रुपये मानदेय के रूप में जारी हुए है। ऐसे में सक्षम योजना युवाओं के लिए लाभ के साथ उन्हें मानदेय भी मिल रहा है। इन आंकड़ों पर डाले नजर

जिले में इस समय सक्षम युवा कर रहे काम : 2265

पहले मिल चुका काम : 3000

जिले में पंजीकृत युवा : 14708

युवाओं को जारी हो चुका बेरोजगारी भत्ता : 33.75 करोड़ रुपये

अब तक जारी हुआ मानदेय : 29.73 करोड़ रुपये

सक्षम युवाओं को मिलता है मानदेय : 6000 रुपये अब जाने किसे कितना मिलता है बेरोजगारी भत्ता

एमए पास युवा : 300

बीए पास युवा : 1500

बारहवीं पास युवा : 900

chat bot
आपका साथी