केबीसी में 25 लाख जीतने का झांसा देकर युवती से 44 हजार रुपये ठगे

चिटफंड कंपनियों द्वारा लोगों को ठगने के मामले सामने आने के

By JagranEdited By: Publish:Fri, 14 Sep 2018 11:08 PM (IST) Updated:Fri, 14 Sep 2018 11:08 PM (IST)
केबीसी में 25 लाख जीतने का झांसा देकर युवती से 44 हजार रुपये ठगे
केबीसी में 25 लाख जीतने का झांसा देकर युवती से 44 हजार रुपये ठगे

जागरण संवाददाता, फतेहाबाद :

चिटफंड कंपनियों द्वारा लोगों को ठगने के मामले सामने आने के बाद अब केबीसी में 25 लाख रुपये जीतने का झांसा देकर युवती को ठगने का मामला सामने आया है। ठगों ने युवती से तीन किस्तों में 44 हजार रुपये बैंक खातों में डलवा लिए और उससे आइडी भी ले ली। जब ठगों ने फोन उठाने बंद कर दिए तो युवती को ठगी का अंदेशा हुआ। मामले की शिकायत अब सदर पुलिस को दी गई है। पुलिस ने बड़ोपल निवासी मोनिका की शिकायत पर जसपाल ¨सह, ¨मटू सरकार, कुंदन कुमार, मितेश कुमार तथा लाल बाबू के खिलाफ धोखाधड़ी के आरोप में मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस अब आरोपितों की तलाश के लिए बैंक खातों की डिटेल खंगाल रही है।

मामले के अनुसार पुलिस को दी शिकायत में मोनिका ने बताया कि उसके मोबाइल पर वायस मैसेज आया। जिसमें उसे बताया गया कि उसने कौन बनेगा करोड़पति में 25 लाख रुपये जीते है। जिसके बाद उसके पास जसपाल ¨सह का फोन आया, जिसने खुद को कंपनी का मैनेजर बताया और खाते में रुपये डालने के लिए कहा। जिसके बाद उसने बैंक खाते में तीन किस्तों में 44 हजार 500 रुपये डाल दिए। उसने लघुसचिवालय के एसबीआइ बैंक में जाकर खाते में ये राशि डाली। उसके बाद उसने ¨मटू सरकार, कुंदन कुमार, मितेश कुमार, लाल बाबू का फोन आया और उन्होंने उससे आधार कार्ड, पैन कार्ड आदि दस्तावेज ले लिए। लेकिन जब आरोपितों ने फोन उठाने बंद कर दिए तो उसे ठगी का शक हुआ। जिसके बाद उसने सदर थाना में शिकायत दी है।

chat bot
आपका साथी