पुलिस को मिली अपहरण की सूचना, लेनदेन का निकला मामला

पुलिस अधीक्षक ने ऐलान कर दिया कि अगर किसी से कोई चिटफंड क

By JagranEdited By: Publish:Wed, 12 Sep 2018 10:32 PM (IST) Updated:Wed, 12 Sep 2018 10:32 PM (IST)
पुलिस को मिली अपहरण की सूचना, लेनदेन का निकला मामला
पुलिस को मिली अपहरण की सूचना, लेनदेन का निकला मामला

जागरण संवाददाता, फतेहाबाद: पुलिस अधीक्षक ने ऐलान कर दिया कि अगर किसी से कोई चिटफंड कंपनी हेराफेरी करती है तो पुलिस को शिकायत दें। एसपी के इस बयान के बाद कंपनियों में निवेश करने वालें लोग एजेंटों के खिलाफ मोर्चा खोले हुए हैं। ऐसा ही एक मामला बुधवार को शहर थाना पुलिस में आया। हालांकि पुलिस को सूचना मिली थी कि एक युवक का अपहरण हुआ है। लेकिन बाद में पता चला है कि मामला कंपनी के एजेंट व निवेशकों के बीच के विवाद का था। पुलिस ने एजेंट को दिनभर थाने में बिठाए रखा। जो लोग उसे पकड़ कर लाए थे, उन्हें थाने से बाहर भगा दिया गया। बाद में उन्हीं लोगों ने थाने के बाहर डेरा डाले रखा ताकि आरोपित को थाने से निकालते वक्त का वीडियो बनाया जा सके। पुलिस अंधेरा होने के इंतजार में थी। यह तमाशा देर शाम तक चलता रहा।

बताया गया है कि इस एजेंट ने आरटीपीएस नाम की चिटफंड कंपनी में लोगों से रुपये निवेश करवाए थे। अजय नामक यह शख्स चाहरवाला का रहने वाला है। गांव भट्टूखुर्द निवासी राजकुमार ने बताया कि उसने चाहरवाला निवासी अजय, राजेश, कुलदीप के कहने पर लोगों ने करोड़ों रुपये चिटफंड कंपनी में जमा करवाये। बृहस्पतिवार को वह फतेहाबाद में आया हुआ था। यहां उसे उन लोगों ने पकड़ लिया, जिनके रुपये कंपनी में फंसे हुए थे। वे पकड़ कर उसे सिटी थाने में ले गए। पुलिस से बोले कि इसके खिलाफ कार्रवाई करो। उधर, उस युवक के किसी रिश्तेदार ने 100 नंबर पर कॉल कर पुलिस कंट्रोल रूम में सूचना दी कि अजय का अपहरण हो गया है। जबकि वह उस समय थाने में था। सब इंस्पेक्टर जगदीश चंद्र ने बताया कि फिलहाल युवक थाने में ही है। उसके खिलाफ न तो कोई शिकायत है और न ही आरोपों की पुष्टि हो रही। बिना तथ्यों के किसी के खिलाफ केस दर्ज नहीं किया जा सकता। लेकिन कुछ लोग दबाव बना रहे थे कि पुलिस उसे केस दर्ज कर हवालात में डाले।

chat bot
आपका साथी