मांगों को लेकर एनएचएम कर्मचारियों ने सौंपा ज्ञापन

नेशनल हेल्थ मिशन के कर्मचारियों ने विशेष अध्यादेश व कर्मचारी स्थ

By JagranEdited By: Publish:Sat, 21 Jul 2018 11:35 PM (IST) Updated:Sat, 21 Jul 2018 11:35 PM (IST)
मांगों को लेकर एनएचएम कर्मचारियों ने सौंपा ज्ञापन
मांगों को लेकर एनएचएम कर्मचारियों ने सौंपा ज्ञापन

जागरण संवाददाता, फतेहाबाद: नेशनल हेल्थ मिशन के कर्मचारियों ने विशेष अध्यादेश व कर्मचारी स्थायीकरण नीति में शामिल करने की मांग को लेकर तहसीलदार के माध्यम से मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा। कर्मचारी प्रधान अमित शर्मा के नेतृत्व में इकट्ठे हुए थे। इस दौरान मौजूद सुषमा, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य पुष्कर दहिया, पूर्व प्रधान कुलदीप, नरेंद्र खरब, जितेंद्र भदोरिया, सुरेश तंवर, विपिन शर्मा, कौशल शर्मा, श्याम लाल, रेखा, सुदेश आदि मौजूद रहे। मुख्यमंत्री के नाम सौंपे ज्ञापन में कर्मचारियों ने मांग की कि हरियाणा में करीब 13 हजार कर्मचारी एनएचएम के तहत 20 वर्षों से अपनी सेवाएं दे रहे हैं। पहले कर्मचारी नाममात्र के वेतन व बिना किसी सामाजिक सुरक्षा के सेवाएं देते आ रहे थे, उसके बाद सरकार ने 1 जनवरी 2018 से सभी कर्मचारियों पर सेवा नियम लागू कर दिया। सेवा नियम लागू होने के बाद भी कर्मचारियों को स्थायी सेवा सुरक्षा का कोई लाभ नहीं दिया गया है तथा पहले की तरह ही वार्षिक अनुबंध जैसी प्रताड़ित करने वाली प्रक्रिया से गुजरना पड़ रहा है। एनएचएम कर्मचारियों की मांग है कि कच्चे कर्मचारियों के लिए स्थायी सेवा सुरक्षा के लिए अध्यादेश लाया जाए तथा उसमें हरियाणा के समस्त एनएचएम कर्मचारियों को भी शामिल करते हुए स्थायी सेवा सुरक्षा का लाभ प्रदान किया जाए।

chat bot
आपका साथी