फसल रजिस्ट्रेशन की पांचवी बार बढ़ी तारीख, अब 25 तक करवा सकेंगे रजिस्ट्रेशन

जागरण संवाददाता फतेहाबाद प्रदेश सरकार ने फसलों का पंजीकरण करवाने के लिए लिए पांच

By JagranEdited By: Publish:Sat, 19 Sep 2020 07:46 AM (IST) Updated:Sat, 19 Sep 2020 07:46 AM (IST)
फसल रजिस्ट्रेशन की पांचवी बार बढ़ी तारीख, अब 25 तक करवा सकेंगे रजिस्ट्रेशन
फसल रजिस्ट्रेशन की पांचवी बार बढ़ी तारीख, अब 25 तक करवा सकेंगे रजिस्ट्रेशन

जागरण संवाददाता, फतेहाबाद :

प्रदेश सरकार ने फसलों का पंजीकरण करवाने के लिए लिए पांचवी बार समय सीमा बढ़ा दी है। ताकि अधिक से अधिक किसानों को इसका लाभ मिले। जिले के अब तक 57 फीसद किसान अपनी 3 लाख 17 हजार एकड़ जमीन का ब्योरा दर्ज कर चुके है। हालांकि ये आंकड़ा गत रबी सीजन से काफी कम था। ऐसे में प्रदेश सरकार ने इसे आगे बढ़ाने का निर्णय लिया। अब किसान बाजरे का पंजीकरण 20 सितंबर तो खरीफ की अन्य फसलों का पंजीकरण 25 सितंबर तक करवा सकते है। कृषि एवं किसान कल्याण विभाग के निदेशक की तरफ से शुक्रवार देर शाम जारी आदेश में पंजीकरण की समय सीमा बढ़ाने के आदेश दिए है। अब किसान मेरी फसल मेरा ब्योरा पोर्टल पर जाकर पंजीकरण करवा सकते है। कृषि विभाग के अनुसार जो किसान अपना पंजीकरण करवाएगा। उस किसान को निर्धारित न्यूनतम समर्थन मूल्य मिलेगा। ऐसे में किसान अपनी फसल का पंजीकरण अवश्य करवाए।

-----------------------

जिले में 5 लाख 56 हजार हजार कृषि योग्य जमीन :

जिले में 5 लाख 56 हजार कृषि योग्य जमीन हैं। इनमें से 2 लाख 50 हजार हेक्टेयर में धान की खेती की हुई हैं। पहीं 1 लाख 80 हजार एकड़ में कॉटन की फसल हैं, बाकि जमीन पर अन्य फसल बोई हुई है। अब तक 47 हजार 927 किसानों ने 15 सितंबर तक हुए फसल पंजीकरण करवा लिया है। हालांकि मार्केट कमेटी के अनुसार गत रबी सीजन में जिले के 64 हजार किसानों ने अपनी फसल का पंजीकरण करवाया था।

------------------------

परमल धान की खरीद पर अनिवार्य हो किसान का पंजीकरण :

प्रदेश सरकार बागड़ी बेल्ट के किसान जो कम पानी होने पर मजबूरी में बाजरे की खेती करते है। उनकी फसल खरीदने के लिए पंजीकरण अनिवार्य किया हुआ है। जबकि बाजरे की खेती करने वाले किसानों का कहना हैं कि उनका शुष्क क्षेत्र के चलते उनकी हालत तो पहले से खराब है। सरकार वास्तव में भ्रष्टाचार रोकना चाहती है तो परमल धान की खरीद में पंजीकरण की व्यवस्था शुरू हो। अन्यथा आढ़ती व मिल संचालक प्रति वर्ष करोड़ों रुपये की गड़बड़ी करते है।

----------------------

15 सितंबर तक निर्धारित 7 मंडियों में किसानों द्वारा करवाया गया पंजीकरण :

मंडी क्षेत्र रजिस्ट्रेशन किसान क्षेत्र रजिस्ट्रेशन एकड़ में

भट्टूकलां 7 हजार 227 41 हजार 706

भूना 6 हजार 953 42 हजार 351

फतेहाबाद 11 हजार 719 73 हजार 504

जाखल 3 हजार 70 21 हजार

कुलां 3 हजार 339 24 हजार 834

रतिया 9 हजार 347 67 हजार 533

टोहाना 7 हजार 116 46 हजार 257

कुल 47 हजार 927 3 लाख 17 हजार 197

------------------ प्रदेश सरकार ने मेरी फसल मेरा ब्योरा पोर्टल पर अपनी फसल पंजीकरण करवाने की अंतिम तारीख बढ़ाकर 25 सितंबर कर दी। वहीं बाजरा उत्पादक किसान अपनी फसल 20 सितंबर तक पंजीकरण करवा सकते है। जो किसान पंजीकरण करवाएगा। उनको कई प्रकार के लाभ मिलेंगे।

- डा. राजेश सिहाग, उपनिदेशक, कृषि एवं किसान कल्याण विभाग।

chat bot
आपका साथी