गुरुग्राम में तैनात होमगार्ड करता था नशीली गोलियों की सप्लाई, गिरफ्तार

जागरण संवाददाता फतेहाबाद नशीले पदार्थो की तस्करी करके बड़े सपने देखने वाले होमगार्ड क

By JagranEdited By: Publish:Thu, 02 Jul 2020 07:17 AM (IST) Updated:Thu, 02 Jul 2020 07:17 AM (IST)
गुरुग्राम में तैनात होमगार्ड करता था नशीली गोलियों की सप्लाई, गिरफ्तार
गुरुग्राम में तैनात होमगार्ड करता था नशीली गोलियों की सप्लाई, गिरफ्तार

जागरण संवाददाता, फतेहाबाद : नशीले पदार्थो की तस्करी करके बड़े सपने देखने वाले होमगार्ड को रतिया पुलिस ने गिरफ्तार किया है। रतिया निवासी यह युवक गुरुग्राम में होमगार्ड के पद पर तैनात था। दो दिन पूर्व पुलिस ने एक युवक को नशीली गोलियों के साथ पकड़ा था। उसने ही बताया था कि यह नशीली गोलियां रतिया के एक युवक से लेकर आया था। पुलिस ने असली सप्लायर रतिया निवासी होमगार्ड सुखदीप को 180 नशीली गोलियों के साथ पकड़ा है।

दो दिन पूर्व रतिया पुलिस ने गांव नंगल निवासी दीपू को 500 नशीली गोलियों के साथ पकड़ा था। पुलिस ने उससे पूछताछ करने के बाद ही खुलासा किया था। पुलिस ने सूचना के आधार पर गांव भूंदड़वास के पास सुखदीप को पकड़कर उसके पास से 18 पत्ते नशीली प्रतिबंधित गोलियां बरामद हुई। आरोपित ने बताया कि वह गुरुग्राम में होमगार्ड की नौकरी करता है और 8 मई से ड्यूटी से गैरहाजिर है। दीपू को उसने ही नशीली गोलियां सप्लाई की थी और वह भी पंजाब के रास्ते से आने वाले लोगों को यह गोलियां बेचने जा रहा था। आरोपित को पुलिस ने कोर्ट में पेश किया गया जहां से उसे न्यायिक हिरासत में हिसार जेल भेज दिया। जांच अधिकारी जितेंद्र ने बताया कि

नशीली गोलियों के असली सप्लायर को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस आगामी कार्रवाई कर रही है।

chat bot
आपका साथी