राहगीरी में जमकर हुई मस्ती, डीसी के साथ झूमे शहरवासी

रविवार को भटटूमंड़ी के टाउन पार्क में राहगीरी कार्यक्रम का आ

By JagranEdited By: Publish:Sun, 21 Oct 2018 10:39 PM (IST) Updated:Sun, 21 Oct 2018 10:39 PM (IST)
राहगीरी में जमकर हुई मस्ती, डीसी के साथ झूमे शहरवासी
राहगीरी में जमकर हुई मस्ती, डीसी के साथ झूमे शहरवासी

संवाद सूत्र, भट्टूकलां :

रविवार को भटटूमंड़ी के टाउन पार्क में राहगीरी कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में उपायुक्त डा. जेके आभीर ने बतौर मुख्यातिथि भाग लिया। राहगीरी कार्यक्रम में लोगों ने खूब मस्ती की। डीसी आभीर के साथ सरपंच एसोसिएशन के प्रधान बंसीलाल सहित विभिन्न गांवों के सरपंच, पंच व बच्चों ने डांस किया। डा. एनडी शर्मा की टीम द्वारा आयोजित नशा मुक्ति जागरुकता नाटक आखिर कब तक की बहुत तारीफ की गई। कार्यक्रम के शुरुआत में पुलिस स्मृति दिवस व अमृतसर में हुए हादसे से जीवन गंवा चुके लोगों की आत्म शान्ति के लिए दो मिनट का मौन धारण किया गया और पुलिस के जवानों द्वारा देश के लिए प्राण न्योछावर वाले जवानों को नमन कर श्रद्धांजलि दी। उपायुक्त डा. जेके आभीर ने कहा कि सरकार द्वारा प्रदेश के सभी जिलों में महीनों में दो बार राहगीरी कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है। राहगीरी कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य लोगों में सामाजिक समरसता को बढ़ावा देना है। उन्होंने कहा कि आपस में मिलकर एक दूसरे अपने विचार सांझा करके अपने आप को ¨चतामुक्त बना सकते है व इन खुशी के पलों का आन्नंद उठा सकते है। भट्टू सरपंच बंसी लाल, सरपंच प्रतिनिधि उग्रसेन किरढ़ान, रामप्रकाश, दलीप माचरा, डा. दर्शनानंद, डा. एनडी शर्मा, प्रो. बन्सी गुज्जर सहित विभिन्न गावों के सरपंच व क्षेत्र के गणमान्य व्यक्तियों ने उपायुक्त डा. जेके आभीर व प्रशासन अधिकारियों का जोरदार स्वागत किया। राहगीरी कार्यक्रम में रस्साकस्सी, दौड़, फुटबॉल, वालीबॉल, स्के¨टग प्रतियोगिता, पुष्प दौड़, बैड¨मटन, योगा, पीटी शो, जूड़ों-कराटे आदि विभिन्न प्रकार की खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। इसके अलावा देशभक्ति से ओत-प्रोत सांस्कृतिक कार्यक्रमों की शानदार प्रस्तुति स्कूली बच्चों, स्थानीय कलाकारों व जिला सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के कलाकारों ने दी। इस अवसर पर एसडीएम सतबीर जांगु, डीएसपी जगदीश काजला, सीएमओ डा. मनीष बंसल, डीप्टी सीएमओ सुजाता बंसल, सचिव नरेश झांझडा, जिला आयुष अधिकारी डा. धर्मपाल पूनिया, एसएचओ मुकेश बेनीवाल, पंच मनोज गुजर, बीईओ शशिप्रकाश आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी