फतेहाबाद स्काऊ¨टग के सितारे को राज्यपाल ने किया सम्मानित

फोटो : 02 डीईओ, डीईईओ सहित अध्यापकों व बच्चों को मिला सम्मान जागरण संवाददाता, फतेहाबाद हरियाणा

By JagranEdited By: Publish:Fri, 25 May 2018 07:53 PM (IST) Updated:Fri, 25 May 2018 07:53 PM (IST)
फतेहाबाद स्काऊ¨टग के सितारे को राज्यपाल ने किया सम्मानित
फतेहाबाद स्काऊ¨टग के सितारे को राज्यपाल ने किया सम्मानित

फोटो : 02

डीईओ, डीईईओ सहित अध्यापकों व बच्चों को मिला सम्मान जागरण संवाददाता, फतेहाबाद

हरियाणा राज्य भारत स्काऊट एंड गाईड के तत्वाधान में राज्य स्तरीय सम्मान समारोह का आयोजन राजभवन चंडीगढ़ में किया गया। समारोह में राज्यपाल कप्तान ¨सह सोलंकी ने विभिन्न प्रकार के अवार्ड विभूतियों को दिए। उनके साथ भारत स्काऊट एंड गाईड के नेशनल कमीश्नर केके खंडेलवाल व राष्ट्रीय अध्यक्ष अनिल जैन भी उपस्थित थे। समारोह में जिला फतेहाबाद का नेतृत्व जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी श्रीमती संगीता बिश्नोई व जिला शिक्षा अधिकारी दयानंद सिहाग ने किया।

जिला संगठन आयुक्त (स्काऊट) रामचन्द्र वर्मा ने बताया कि इस सम्मान समारोह में हरियाणा के सभी जिलों के लगभग 200 अधिकारियों, अध्यापकों व बच्चों को सम्मानित किया गया। जिला फतेहाबाद से जिला शिक्षा अधिकारी दयानंद सिहाग को स्काऊट गतिविधियों में तृतीय स्थान व जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी संगीता बिश्नोई को कब में द्वितीय व बुलबुल में द्वितीय रहने पर सम्मानित किया गया। इसके अलावा जिला संगठन आयुक्त स्काऊट रामचन्द्र वर्मा व जिला संगठन आयुक्त महाबीर प्रसाद को भी विशेष उपलब्धियों के लिए सम्मानित किया गया। राजकीय प्राथमिक पाठशाला भिरड़ाना-2 से कब मनप्रीत को बेस्ट कब अवार्ड, राजकीय कन्या प्राथमिक विद्यालय बनगांव की रेणुका को बेस्ट बुलबुल, राजकीय कन्या व.मा.विद्यालय फतेहाबाद की भारती को बेस्ट गाईड अवार्ड व राजकीय मिडल स्कूल एमपी सौत्र के लवप्रीत ¨सह को बेस्ट स्काऊट अवार्ड से सम्मानित किया गया। जिला संगठन आयुक्त महाबीर प्रसाद ने बताया कि जिला फतेहाबाद की कब-बुलबुल यूनिट ने पूरे हरियाणा में सभी प्रकार की गतिविधियों में अच्छे प्रदर्शन के कारण प्रदेशभर में दूसरा स्थान प्राप्त करने पर विशेष तौर पर सम्मानित किया गया। कब 1-5 कक्षाओं के बच्चों के लिए विभिन्न प्रकार की वर्षभर गतिविधियां करवाई जाती है जैसे पौधरोपण, सफाई अभियान व अन्य जागरूकता कार्यक्रम। पिछले वर्ष जिला फतेहाबाद को राज्य स्तरीय कब-बुलबुल उत्सव में तीन अवार्ड मिले तथा राष्ट्रीय स्तर पर बच्चों को गोल्डन ऐरो अवार्ड दिया गया था। इस बार जिला फतेहाबाद को 45 अवार्ड मिले और पूरे हरियाणा में जिला दूसरे स्थान पर रहा। उन्होंने बताया कि फरवरी में 400 बच्चों का जिला स्तरीय कब-बुलबुल कैंप भी लगाया गया था। जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी संगीता बिश्नोई के मार्गदर्शन में पिछले दो सालों में कब-बुलबुल गतिविधियों में तेजी आई है।

chat bot
आपका साथी