बिजली कर्मियों ने किया काम का बहिष्कार

संवाद सूत्र, रतिया: बुढ़लाडा रोड स्थित बिजलीघर में एचएसइबी वर्कर्स यूनियन के सदस्यों ने केंद्रीय

By JagranEdited By: Publish:Mon, 02 Jul 2018 11:36 PM (IST) Updated:Mon, 02 Jul 2018 11:36 PM (IST)
बिजली कर्मियों ने किया काम का बहिष्कार
बिजली कर्मियों ने किया काम का बहिष्कार

संवाद सूत्र, रतिया: बुढ़लाडा रोड स्थित बिजलीघर में एचएसइबी वर्कर्स यूनियन के सदस्यों ने केंद्रीय कार्यकारिणी के आह्वान पर काम का बहिष्कार कर धरना दिया। धरने की अध्यक्षता सब-यूनिट प्रधान खुर्शीद ने की जबकि संचालन रविदत्त शमर ने किया। धरने को संबोधित करते हुए प्रधान खुर्शीद ने कहा कि एक साजिश के तहत हिसार के सातरोड सब-डिवीजन में 5 कर्मचारियों को निलंबित किया गया जबकि हिसार का सर्कल सचिव व यूनिट सचिव वहां मौजूद ही नहीं थे। उन्होंने कहा कि पूरे दक्षिण हरियाणा के कर्मचारी बिजली वितरण के काम का बहिष्कार कर धरने पर बैठे हैं। अगर 4 जुलाई तक समाधान नहीं हुआ तो पूरे दक्षिण हरियाणा के साथ-साथ उत्तर हरियाणा भी बिजली वितरण के काम का बहिष्कार कर सड़कों पर उतरेगा। उन्होंने कहा कि यूनियन की मांग की है कि निलंबित किए गए 5 पदाधिकारियों को तुरंत प्रभाव से आर्डर निलंबन रद्द किया जाए। झूठी एफआइआर रद की जाए, झूठी रिपोर्ट तैयार करने वाले अधिकारियों को निलंबित कर किसी एजेंसी से मामले की जांच करवाई जाए। इस मौके पर लाला राम, बलराज, र¨वद्र खोखर, रामलाल, र¨वद्र कुमार, खुशारपाल, जगदीश, विजयपाल, धर्मपाल, अवतार, केसरीमल, सोहन लाल, मदन लाल, दीवान ¨सह आदि उपस्थित रहे।

chat bot
आपका साथी