नीतियों और योजनाओं की देख-रेख के लिए अधिकारियों की लगाई ड्यूटियां

उपायुक्त ने विभिन्न विभागों के कार्यक्रमों और नीतियों/योजनाओं की देखरेख व लंबित पत्रों/फाइलों बारे निरीक्षण करके रिपोर्ट प्रत्येक सप्ताह उपायुक्त कार्यालय में भिजवाने के आदेश पारित करते हुए उच्चाधिकारियों की ड्यूटियां लगाई हैं।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 09 Jul 2021 07:00 AM (IST) Updated:Fri, 09 Jul 2021 07:00 AM (IST)
नीतियों और योजनाओं की देख-रेख के लिए अधिकारियों की लगाई ड्यूटियां
नीतियों और योजनाओं की देख-रेख के लिए अधिकारियों की लगाई ड्यूटियां

फतेहाबाद (विज्ञप्ति):

उपायुक्त ने विभिन्न विभागों के कार्यक्रमों और नीतियों/योजनाओं की देखरेख व लंबित पत्रों/फाइलों बारे निरीक्षण करके रिपोर्ट प्रत्येक सप्ताह उपायुक्त कार्यालय में भिजवाने के आदेश पारित करते हुए उच्चाधिकारियों की ड्यूटियां लगाई हैं।

उपायुक्त महावीर कौशिक ने जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी कार्यालय, सभी खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी कार्यालय, स्वास्थ्य विभाग व पीडब्ल्यूडी विभाग के लिए अतिरिक्त उपायुक्त फतेहाबाद, महिला एवं बाल विकास विभाग, जिला सूचना एवं जनसंपर्क विभाग तथा जिला नगर योजनकार विभाग के लिए जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी फतेहाबाद, संबंधित उपमंडल के समस्त कार्यालय नगर परिषद व नगर पालिका कार्यालयों के लिए संबंधित उपमंडलाधीश की ड्यूटी लगाई है। जन स्वास्थ्य, जल सेवाएं, रोजगार, बागवानी व मत्स्य विभाग के लिए हरियाणा राज्य परिवहन विभाग के महाप्रबंधक की ड्यूटी लगाई है। उपायुक्त कार्यालय की सभी शाखाएं, चुनाव, खाद्य एवं आपूर्ति व आबकारी एवं कराधान कार्यालय के लिए नगराधीश फतेहाबाद व कृषि एवं किसान कल्याण विभाग, जिला कल्याण, जिला समाज कल्याण, शिक्षा तथा बागवानी विभाग के लिए जिला राजस्व अधिकारी की ड्यूटी लगाई है। प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के तहत गर्भवती महिलाओं को मिलेंगे पांच हजार रुपये

जागरण संवाददाता, फतेहाबाद :

प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के तहत प्रत्येक गर्भवती महिला को जच्चा-बच्चा स्वास्थ्य संबंधी शर्तें पूरी करने पर गर्भवती महिलाओं एवं स्तनपान करवाने वाली महिलाओं के खाते में सीधे 5000 रुपये की राशि प्रोत्साहन स्वरूप प्रदान की जाती है। इस योजना के अंतर्गत प्रत्येक गर्भवती महिला को यह राशि प्रोत्साहन स्वरूप तीन किस्तों में सीधे उनके खातों में पहुंचाई जाती है।

प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना का लाभ लेने के लिए गर्भधारण के समय महिलाओं को संबंधित आंगनबाड़ी केंद्र, स्वास्थ्य सुविधा केंद्रों में महिला का पंजीकरण कराने पर एक हजार रुपये की पहली किस्त जो कम से कम एक प्रसव पूर्व जांच कराने पर मिल जाते है। गर्भधारण के 6 माह बाद दूसरी किस्त 2000 रुपये व बच्चे के जन्म का पंजीकरण कराने पर और बच्चे को बीसीजी, ओवीपी, डीपीटी और हेपेटाइटिस बी या इसके समतुल्य टीकाकरण करवाने पर 2000 रुपये की तीसरी किस्त उनके खाते में डाली जाती है।

----

प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के तहत प्रत्येक गर्भवती महिला को जच्चा-बच्चा स्वास्थ्य संबंधी शर्तें पूरी करने पर गर्भवती महिलाओं एवं स्तनपान करवाने वाली महिलाओं के खाते में सीधे 5000 रुपये की राशि प्रोत्साहन स्वरूप प्रदान की जाती है। इसके लिए रजिस्ट्रेशन करवाना होगा।

महावीर कौशिक, उपायुक्त, फतेहाबाद

chat bot
आपका साथी