जिला निर्वाचन अधिकारी ने किया ईवीएम वेयर हाउस का मुआयना

जागरण संवाददाता, फतेहाबाद : उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डा. जेके आभीर ने लघु सचिव

By JagranEdited By: Publish:Thu, 13 Sep 2018 10:36 PM (IST) Updated:Thu, 13 Sep 2018 10:36 PM (IST)
जिला निर्वाचन अधिकारी ने किया ईवीएम वेयर हाउस का मुआयना
जिला निर्वाचन अधिकारी ने किया ईवीएम वेयर हाउस का मुआयना

जागरण संवाददाता, फतेहाबाद :

उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डा. जेके आभीर ने लघु सचिवालय प्रांगण स्थित ईवीएम वेयर हाउस का मुआयना किया। इस मौके पर विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ-साथ राजनैतिक दलों के प्रतिनिधि भी मौजूद रहे। विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ उपायुक्त ने संवाद स्थापित किए और उन्हें ईवीएम बारे विस्तार से जानकारी देते हुए बताया कि ये मशीनें नई तकनीक से बनाई गई है। चुनाव के दौरान इनमें किसी भी तरह की गड़बड़ी व गलतियों की कोई संभावना नहीं है। मतदाता अपना वोट भी वोटर वेरिफिकेशन पेपर ऑडिट ट्रेल (वीवीपीएटी) पर 7 सेकेंड तक देख सकता है। वीवीपेट या वीपीआर एक मतदाता मत प्रणाली का उपयोग करते हुए मतदाताओं को फीडबैक देने का एक तरीका है। उन्होंने बताया कि एक वीवीएपीएटी मतदान मशीनों के लिए एक स्वतंत्र सत्यापन प्रणाली के रूप में लक्षित है, जिससे मतदाताओं को यह सत्यापित करने के लिए अनुमति दी जाती है कि उनका वोट सही ढंग से डाला गया, संभावित चुनाव धोखाधड़ी या खराबी का पता लगा सके। इस मौके पर इनेलो की तरफ से एडवोकेट भरत ¨सह, कांग्रेस पार्टी से संदीप ¨सह, बहुजन समाज पार्टी से बलवान ¨सह, एडवोकेट रमेश जोईया, नायब तहसीलदार चुनाव हनुमान ¨सह, निरीक्षक कुलदीप ¨सह, सुनील कुमार, विजय कुमार आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी