ट्रांसफार्मर में आया करंट, बैल की मौत

संवाद सूत्र, रतिया माडल टाऊन में स्थित पार्क के पास लगे ट्रांसफार्मर में आए करंट से बैल की मौत हो

By JagranEdited By: Publish:Sun, 17 Jun 2018 10:26 PM (IST) Updated:Sun, 17 Jun 2018 10:26 PM (IST)
ट्रांसफार्मर में आया करंट, बैल की मौत
ट्रांसफार्मर में आया करंट, बैल की मौत

संवाद सूत्र, रतिया

माडल टाऊन में स्थित पार्क के पास लगे ट्रांसफार्मर में आए करंट से बैल की मौत हो गई। उपरोक्त बैल की मौत के पश्चात माडल टाऊन क्षेत्र के लोगों में काफी आक्रोश पाया जा रहा है।

जानकारी के अनुसार आज सुबह बारिश के पश्चात जब एक बेसहारा बैल माडल टाऊन में स्थित पार्क के समीप जा रहा था तो उसका एक पांव ट्रांसफार्मर की अर्थ वाली पत्ती के साथ लग गया जिसके पश्चात उसकी मौत हो गई। हालांकि इस करंट के दौरान बेसहारा बैल काफी तड़पा, लेकिन इस तड़पते हुए बैल को देखते हुए माडल टाऊन क्षेत्र के लोगों ने इसकी सूचना बिजली निगम के कर्मचारियों को दे दी। बताया जाता है कि जब तक बिजली बंद होती उससे पहले ही उपरोक्त बैल ने दम तोड़ दिया। बैल के दम तोड़ने के पश्चात जहां नगरपालिका का ठेकेदार मौके पर पहुंच गया, वहीं गऊशाला में तैनात पशुपालन विभाग के चिकित्सक भी वहां पर पहुंच गए। माडल टाऊन क्षेत्र के लोगों ने बताया कि जिस स्थान पर बेसहारा बैल को करंट लगा है उस स्थान पर अक्सर ही उनकी कालोनी के बच्चे खेलते रहते हैं। उन्होंने बताया कि अगर बैल के स्थान पर वहां से कोई भी व्यक्ति या बच्चा आदि गुजरता तो बहुत बड़ा हादसा हो सकता था।

chat bot
आपका साथी