कोरोना योद्धाओं को किया सम्मानित

संवाद सहयोगी टोहाना नागरिक अस्पताल में स्वर्गीय कर्नल भीम सिंह की याद में वैश्विक महामारी

By JagranEdited By: Publish:Sat, 04 Jul 2020 07:37 AM (IST) Updated:Sat, 04 Jul 2020 07:37 AM (IST)
कोरोना योद्धाओं को किया सम्मानित
कोरोना योद्धाओं को किया सम्मानित

संवाद सहयोगी, टोहाना :

नागरिक अस्पताल में स्वर्गीय कर्नल भीम सिंह की याद में वैश्विक महामारी कोरोनाके दौर में नागरिक अस्पताल टोहाना में स्क्रीनिग कैंप का आयोजन गया। यह कैंप स्वर्गीय भीम सिंह की पोती शशा सिंह, विक्रम सिंह एवं उनकी धर्मपत्नी हरमन सिंह द्वारा विक्रम ग्रीनलैंड स्टड फार्म टोहाना की ओर से किया गया। कोविड-19 कार्यक्रम में कोरोना के बचाव व इलाज में प्रयुक्त पीपीई किट ,मास्क आदि सामान नागरिक अस्पताल को भेंट किया गया। इस दौरान उनके साथ साउथ कोरिया की डा. हीजी व राजन बजाज भी उपस्थित थे

वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी डा. हरिदर सिंह सागू ने स्वर्गीय कर्नल भीम सिंह के परिवार का नागरिक अस्पताल में पहुंचने पर पुष्पगुच्छ देकर सम्मानित किया तथा आए हुए बजाज दंपती का स्वागत किया गया। उसके बाद डा. एच एस साहू द्वारा कोरोना रूपी वैश्विक महामारी से लड़ने के लिए नागरिक हस्पताल द्वारा स्वास्थ्य विभाग के निर्देशों पर किए गये कार्यों तथा प्राप्त रिपोर्ट के बारे विस्तृत बताया। उन्होंने बताया कि हमारे कोरोना योद्धाओं ने पूरी मेहनत तथा लगन से कोरोना रूपी महामारी से लड़ने के लिए दिन रात एक किए हुए हैं। आए हुए परिवार की तरफ से विक्रम व उनकी पत्नी हरमन सिंह तथा स्वर्गीय कर्नल भीम सिंह की पोती शशा सिंह ने बताया कि कोरोना महामारी के दौरान उनके परिवार द्वारा स्वर्गीय कर्नल भीम सिंह की याद में कई कार्यक्रमों का आयोजन कर लाखों रुपए का सामान वितरित किया है। इसी कड़ी में आज टोहाना में कोरोना महामारी की समस्या में जरूरत के अनुसार इस प्रकार का कार्यक्रम उनके द्वारा एक सहयोग के रूप में किया गया है। उत्कृष्ट कार्य करने वाले कोरोना योद्धाओं को भी उनके अदम्य साहस व अमूल्य सेवा के सम्मानित किया गया, जिनमें प्रमुख रूप से डा. कुणाल तथा राजेश सिगला, ड. रितु गुप्ता, निर्मल, किरण, नीलम सागु, रीजक राम, दीपक कुमार, दिलीप कुमार, संजय कुमार, रमेश कुमार, विकास कुमार, राजेंद्र कुमार, राजेंद्र, पवन कुमार, प्रदीप रमेश कुमार सम्मिलित रहे।

chat bot
आपका साथी